Bhopal Rape Case: भोपाल में महिला को ड्रग्स खिलाकर और नशे का इंजेक्शन लगाकर 3 दिन तक रेप, इस तरह आरोपी के चुंग ले छूटी पीड़िता
Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक 37 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि उसके मकान मालिक के 28 साल के भतीजे ने उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा और नशीली दवाएं देकर कई बार उसके साथ रेप किया.
![Bhopal Rape Case: भोपाल में महिला को ड्रग्स खिलाकर और नशे का इंजेक्शन लगाकर 3 दिन तक रेप, इस तरह आरोपी के चुंग ले छूटी पीड़िता MP News Bhopal Rape Case 28-year-old nephew of landlord rapes 37-year-old woman having her hostage for three days Bhopal Rape Case: भोपाल में महिला को ड्रग्स खिलाकर और नशे का इंजेक्शन लगाकर 3 दिन तक रेप, इस तरह आरोपी के चुंग ले छूटी पीड़िता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/89807eee70364bc03812002da317b0e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश (MP) में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women) के मामले थम नहीं रहे हैं. राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. भोपाल में एक 37 साल की एक महिला को बंधक बनाकर उसे नशीली दवाएं देकर उसके साथ कई बार बलात्कार (Rape) किया गया. पीड़ित महिला ने अपने मकान मालिक के 28 साल के भतीजे पर रेप का आरोप लगाया है.
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे ड्रग्स दिया और उसके साथ बार-बार बलात्कार किया. महिला की शिकायत के मुताबिक, वारदात को अयोध्या नगर इलाके में अंजाम दिया गया. पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने महिला को तीन दिन तक कमरे में बंद करके रखा और उसे नशीली दवाएं और इंजेक्शन देता रहा.
इस तरह बची पीड़िता
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी की दरिंदगी नहीं थमी, बाद में उसने उसे फिनाइल पीने के लिए मजबूर किया. पीड़िता के मुताबिक, मौका पाकर उसने पुलिस (Police) को कॉल की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- Indore News: नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या, उसी कमरे में घायल मिला मौसा, पुलिस को है इस बात का शक
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, निशातपुरा पुलिस ने अयोध्या नगर पुलिस को मामला ट्रांसफर कर दिया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके मकान मालिक का भतीजा कपिल प्रजापति उसे 14 जून को अयोध्या नगर ले गया था, वहां उसने उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ उसने बार-बार रेप किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे फिनाइल पिलाया. पीड़िता ने 17 जून को पुलिस को कॉल की. इसके बाद उसे बचाया गया. पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Jabalpur News: टीकमगढ़ में फिशरीज समिति की डायरेक्टर के घर ईओडब्ल्यू का छापा, इतने करोड़ की अघोषित कमाई का पता चला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)