Raveena Tandon in Bhopal: सात दिवसीय 9वें अंतर्राष्ट्रीय मेले में भोपाल पहुंचीं अभिनेत्री रवीना टंडन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह को बड़े भाई का दर्जा दिया. वन मंत्री विजय शाह अभिनेत्री को मैडम-मैडम कहकर संबोधित करते रहे. एक्ट्रेस रवीना टंडन और मंत्री विजय शाह का संबोधन चर्चा का विषय बना हुआ है. कार्यक्रम में अभिनेत्री रवीना टंडन ने वन मंत्री विजय शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं वन्य प्राणियों के लिए लंबे समय से काम करती आ रही हूं लेकिन मेरे बड़े भाई (वन मंत्री विजय शाह) मुझसे अधिक काम करते हैं. उन्होंने मेले में की गई व्यवस्था की तारीफ की.


रवीना टंडन ने भोपाल से गहरे लगाव का किया जिक्र


कार्यक्रम के दौरान रवीना टंडन ने कहा कि मेरी पैदाइश भले ही मुंबई में हो, लेकिन मध्यप्रदेश से मेरा गहरा नाता है. मेरे दादा और पिता का संबंध ग्वालियर और इटारसी से रहा है. मेरी पैदाइश मुंबई में होने के बावजूद भोपाल से मेरा गहरा लगाव है. मैं आप लोगों के लिए बड़े भाई (मंत्री विजय शाह) को छोड़कर गई थी. आज उनसे फिर मिलने आई हूं और बार-बार आउंगी. विजय शाह हमारे शेरशाह भाई हैं. मैं वन मंत्री को शेरशाह बोलती हूं.





वन मंत्री विजय शाह ने मैडम से किया संबोधित  


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री विजय शाह ने एक्ट्रेस रवीना टंडन से कहा कि मैडम आपके आने से मेले का सम्मान बढ़ा है. मंत्री विजय शाह ने बताया कि मैडम एनजीओ के माध्यम से भी वाइल्ड लाइफ के लिए काम करती हैं. उन्होंने फिल्मों में रवीना टंडन की अदाकारी को सराहा. विजय शाह ने कहा कि हमारे आमंत्रण पर आप भोपाल आईं हैं, आपका शुक्रिया, धन्यवाद.


तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पुरातत्व विभाग के अफसरों पर भड़की उमा भारती, बोलीं - मैं क्या, कोई भक्त भी आवेदन नहीं देगा