MP News: भोपाल में बढ़ते पारे के कारण बदला स्कूलों का समय, अब 7 से 12 लगेंगी क्लासेस
Bhopal School Timings: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ते पारे को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. अब क्लासेस 7 से 12 लगेंगी.
Bhopal School Timings Changed: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकतर शहरों में इस समय गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है. राजधानी भोपाल (Bhopal) में पारा खासतौर पर बहुत बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से भोपाल में दिन का टेम्परेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. बढ़ते पारे को देखते हुए भोपाल के डीएम अविनाश लवनिया ने यहां के स्कूलों की टाइमिंग (Bhopal School Timings) में बदलाव कर दिया है. इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है और स्कूलों की टाइमिंग सुबह सात से दोपहर 12 बजे की कर दी गई है.
छात्रों के हित में लिया गया फैसला –
ये आदेश भोपाल के सभी स्कूलों पर लागू होगा. बढ़ती गर्मी के कारण यहां के सभी स्कूल अब कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 7 से 12 बजे के बीच ही संचालित होंगे. अपने आदेश में भोपाल के डीएम ने कहा कि बढ़ते तापमान से बच्चों की सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता है, इसे देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदली जा रही है.
परीक्षा शेड्यूल में नहीं होगा कोई बदलाव –
ये आदेश प्राइवेट और सरकारी सभी तरह के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा. सभी को स्कूल 7 से 12 के बीच ही खोलने होंगे. ये आदेश तुरंत लागू कर दिया गया है. हालांकि परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा पुराने शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी.
इस समय देशभर में गर्मी का प्रकोप चरम पर है. पारा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अभी कुछ ही जगहों पर बढ़ते पारे को संज्ञान में लेते हुए स्कूल की टाइमिंग बदलने पर विचार हुआ है. भोपाल शहर सबसे पहले इस सूची में शामिल हुआ है.
यह भी पढ़ें: