MP News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वां साल पूरे होने जा रहे हैं. इसको लेकर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.  13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगना है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा आज शाम 4:00 बजे भोपाल की सड़कों पर बाइक रैली में शामिल होकर हाथों में तिरंगा लेकर इस यात्रा को सफल बनाएंगे. 


मेगा शो की है तैयारी
इस यात्रा को मेगा शो के रूप में बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारी की है. भोपाल शहर पूरी तरह से तिरंगामय किया गया है. वीआईपी रोड से लेकर तमाम शहरों में जहां-जहां तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. वहां वहां  फ्लेक्स बैनर झंडे लगा दिए गए है. जिला बीजेपी अध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि भोपाल में शाम 4:00 बजे पॉलिटेक्निक चौराहा से बाइक तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी. जिसका समापन शौर्य स्मारक पर होगा. 


Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह चौहान कानून व्यवस्था को लेकर आज करेंगे समीक्षा बैठक, ले सकते हैं कई अहम निर्णय


बच्चों को पढ़ाएंगे सीएम 
पचौरी ने बताया कि इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य है बूथ स्तर तक कार्यकर्ता हर घर तिरंगा अभियान से लोगों को जागरूक करें और प्रचार प्रसार करें. लोगों को यह बताएं कि आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं सब लोग हर घर में तिरंगा लगाएं. वहीं सुमित पचौरी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोगों से विशेषकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत भोपाल की सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरने का ऐलान किया था जिसके तहत यह कार्यक्रम हो रहा है. 


इस मेगा शो में युवा पैदल और बाइक से तिरंगा अभियान में शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तिरंगा अभियान के तहत जहां उन्होंने पढ़ाई की थी मॉडल स्कूल भोपाल में उसी स्कूल में पहुंचकर बच्चों को शिक्षक बनकर तिरंगा अभियान के तहत आजादी से जुड़ी हुई कहानी सुनाएंगे और बच्चों को पढ़ाएंगे.


Indore News: बारिश ने दिया पुलिस साथ, एक साथ नहीं जमा हो पाए कर्बला मैदान पर दो समुदाय के लोग