Bhopal Traffic Update: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में लगातार बढ़ रहे लूट के मामलों में तेज रफ्तार भगाने वाले फरार मोटरसाइकिल सवारों की निगरानी के लिए ट्रैफिक में अब ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. रविवार सुबह से 15 स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों के साथ सड़कों पर उतरकर यातायात व्यवस्था का पालन करते नजर आए. ड्रोन उड़ाकर मुख्य इलाकों में यह देखा गया कि कहां अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क किया गया है और कहां सदिग्ध मोटरसाइकिल सवार घूम रहे हैं. 


वहीं इस प्रकार के मामलों को चिन्हित करने के बाद वायरलेस मैसेज किए जाएंगे. वहीं चेकिंग पॉइंट पर संबंधित वाहन चालकों को रोककर पूछताछ भी की जा रही है. यातायात पुलिस ने तेज रफ्तार वाहन चालक के चलाने, मोबाइल पर बात करते गाड़ी चलाने व रेड सिंग्नल जंप करने वाले 100 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे हैं. इस दौरान ओवर टेकिंग करने वाले लो फ्लोर बसों के संचालकों को रोककर उनके चालान बनाए जा रहे है.


यहां बने चेकिंग प्वाइंट


लालघाटी चौराहा, रेतघाट चौराहा, बैरागढ़ स्थित चंचल चौराहा, भोपाल टाकिज चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, भारत टाकिज चौराहा, प्रभात चौराहा, बोर्ड आफिस चौराहा, कोर्ट चौराहा, जेके रोड तिराहा, मानसरोवर तिराहा, आरआरएल तिराहा, रोशनपुरा चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, चूनाभट्टी चौराहा पर विशेष चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं.


इन गतिविधियों पर होगी कार्रवाई


चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, नो पार्किंग, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठे मिलने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ट्रैफिक डॉ हंसराज ने बताया कि शहर में अक्सर कुछ लापरवाह लोगों के कारण वाहन चलाते समय आम लोगों को काफी असुविधा होती है. इस तरह के लोगों को नसीहत देने और कार्रवाई करने के लिए दो दिनी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान सिटी सर्विलांस सिस्टम, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेट सिस्टम के अलावा ड्रोन कैमरों का उपयोग होगा.


यह भी पढ़ें-


Madhya Pradesh News: इंदौर में पाइप लाइन फटने से 14 पानी की टंकियों में सप्लाई प्रभावित, अधिकारियों ने दी ये सफाई


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान की चुनावी प्रचार के लिए डिमांड बढ़ी, पंजाब, उत्तराखंड और यूपी में इन तारीखों में भरेंगे हुंकार