भोपाल: कोरोना (Corona Virus) नाम की जानलेवा महामारी ने देश और पूरी दुनिया में जमकर कहर ढाया. इस बीमारी की वजह से कितने ही हंसते-खेलते परिवार उजड़ गए. कई मासूमों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया. वे अनाथ हो गए. भोपाल की वनिशा और उसका भाई भी उन बदनसीब बच्चों में से हैं जिनके माता-पिता को कोरोना की दूसरी लहर ने उनसे छीन लिया, वनिशा भोपाल में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की टॉपर रही थीं.उनके माता-पिता के ना रहने के गम से तो भाई-बहन पहले से ही बेहाल हैं, वहीं अब एलआईसी ने इन्हें होम लोन वसूली का नोटिस भी थमा दिया है. इस बाबत पता चलने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने एलआईसी से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी. लेकिन एलआईसी के अधिकारियों ने वनिशा को नोटिस से केवल आठ महीने की राहत देने का वादा किया है.


वित्त मंत्री ने एलआईसी से मांगी की स्टेट्स रिपोर्ट
रविवार को, वित्त मंत्री ने ट्वीट किया था, “एलआईसी इंडिया कृपया मामले को देखें. वर्तमान स्थिति पर भी संक्षिप्त जानकारी दें." बता दें कि पिछले साल अपने माता-पिता दोनों को कोविड से खोने के बावजूद, वनीशा ने कड़ी मेहनत की और अपनी बोर्ड परीक्षा में 99.8% अंक हासिल किए थे. वनिशा के पिता एलआईसी एजेंट थे. उन्होंने अपने ऑफिस से होम लोन लिया था. लेकिन लोन चुकाने से पहले ही मई 2021 में उनकी और उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद वनीशा को होम लोन का बकाया भुगतान करने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने के नोटिस मिलने लगे थे.


वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद LIC ने 2023 तक नोटिस नहीं भेजने का किया वादा
वहीं वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद, एलआईसी के अधिकारी भोपाल में 17 साल की वनिशा से मिलने पहुंचे, जो माता-पिता की मौत के बाद अपने प्रोफेसर मामा अशोक शर्मा के घर में रह रही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने वादा किया है कि एलआईसी जनवरी 2023 तक कोई वसूली नोटिस नहीं भेजेगी, वह इस नवंबर में 18 साल की हो जाएगी.


वनीशा के मामा ने लोन माफ करने की लगाई गुहार


वनिशा के मामा अशोक शर्मा ने कहा कि हमारी समस्या पर विचार करने के लिए हम निर्मला सीतारमण जी के आभारी हैं, बिना वेवर के यह लड़की की मदद नहीं करेगा. मुझे लड़की और उसके भाई सहित चार बच्चों की देखभाल करनी है. मैं कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं हूं. वित्त मंत्री से मेरा विनम्र अनुरोध है कि ऋण माफ कर दें.”


कई अधिकारियों ने मदद का दिया भरोसा


सोमवार को परिवार ने मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद एमपी और अन्य राज्यों के कई शीर्ष अधिकारियों ने कर्ज चुकाने में मदद के लिए उनसे संपर्क किया है. वनिशा ने कहा, "मुझे वरिष्ठ नौकरशाहों के कई फोन आए. फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने भी उन्हें फोन किया और उन्होंने भी कर्ज चुकाने में मदद करने का वादा किया है."


ये भी पढ़ें


Jabalpur News: सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल, मास्टर और अन्य स्टाफ की नहीं लगेगी चुनाव ड्यूटी, स्कूल में पोलिंग बूथ भी नहीं बनेगा


Singrauli News: मां पर उठाया हाथ तो छोटे भाई को आया गुस्सा, बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला