MP Weather Today 11 July: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी बारिश ने जिंदगी पर ब्रेक लगा दी है. राजधानी में रविवार रात से बारिश (Haevy Rain) हो रही है. लगता है जुलाई की बारिश 24 घंटे में ही पूरी हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल जिले में लगभग 134 एमएम बारिश दर्ज की गई है. भोपाल शहर की बात करें तो लगभग 80 एमएम के आसपास बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी लोगों को बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. दो-तीन दिन तक भोपाल में लगातार भारी बारिश के आसार हैं. अन्य इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है.


मध्य प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की क्या है वजह?


मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. उड़ीसा में बने कम दबाव के चक्रवात की वजह से मानसून अति सक्रिय होकर मध्य प्रदेश में बरस रहा है. इसलिए दो-तीन दिन तक भोपाल में बारिश का सिलसिला बने रहने की उम्मीद है. बारिश के कारण राजधानी भोपाल की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हैं. बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन अकादमी का रास्ता जाम है. शाहपुरा लेक की बाउंड्री उखड़ गई है.


Bhopal News: बारिश में भी नहीं डिगा निकाय चुनाव के प्रत्याशियों का हौंसला, तिरपाल ओढ़कर और छाता लेकर समर्थकों के साथ किया प्रचार


कुछ घंटों की बारिश ने बदल दिया मौसम का मिजाज


न्यू मार्केट के कई इलाकों में जलभराव है. बीते कुछ घंटों में जबरदस्त बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. कई इलाकों में ठिठुरन महसूस की जा रही है और पारे में लगातार गिरावट आ रहा है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि प्रदेश मध्य क्षेत्र में विशेषकर भोपाल संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश जारी रहेगी. 


Indore News: वन विभाग रोपेगा 8 लाख पौधे, इस बात का है इंतजार, इतनी प्रजातियों की पौध तैयार कराई गई है