SAGAR NEWS: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हॉट सीट पर बैठे सागर जिले के खुरई तहसील निवासी भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का एक जवाब काफी चर्चित हो रहा है. जब भूपेंद्र से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पूछा कि खुरई में क्या खास है तो खुरई की खासियत बताते हुए उन्होंने बोला कि खुरई में दो भूपेंद्र बहुत फेमस हैं. उन्होंने कहा कि खुरई के विधायक भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) जो अब मिनिस्टर हैं वो थोड़े ज्यादा फेमस हैं और दूसरे हम भूपेंद्र उनसे थोड़ा कम फेमस हैं. भूपेंद्र का यह जवाब सुनकर बिग बी हंस दिये.
भूपेंद्र का यह जवाब काफी चर्चा बटोर रहा है. केबीसी में 50 लाख जीतने वाले भूपेंद्र से खुद खुरई विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भूपेंद्र से फोन पर बात की और उन्हें केबीसी में 50 लाख जीतने पर बधाई दी. कल गुरुवार की रात में केबीसी में भूपेंद्र चौधरी ने 50 लाख रुपए जीते.
मंत्री ने वीडियो कॉल कर दी भूपेंद्र को जीत की बधाई
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान युवक भूपेंद्र चौधरी से वीडियो काल पर बात करके उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट भी किया. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भूपेंद्र चौधरी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप के ऊपर पूरे खुरई व प्रदेश की जनता को गर्व है, हम पूरे धूमधाम से आपका स्वागत और सम्मान करेंगे. मंत्री सिंह ने भूपेंद्र चौधरी से कहा कि 26 नवंबर को सागर के गौरव दिवस पर भी आपको मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से सम्मानित कराएंगे.
कृषि वैज्ञानिक हैं भूपेंद्र चौधरी
'कौन बनेगा करोड़पति' में 50 लाख जीतने वाले भूपेंद्र चौधरी सागर जिले के खुरई के खेजरा इज्जत ग्राम के मूल निवासी हैं और इन दिनों गुजरात के एक एनजीओ से कृषि वैज्ञानिक के रूप में जुड़ कर किसानों का जीवनस्तर बदलने के काम में लगे हुए हैं. उन्होंने केबीसी की हॉट सीट पर होस्ट अमिताभ बच्चन से चर्चा करते हुए खुरई की प्रसिद्धियों के कारण बताते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह का उल्लेख किया था. केबीसी विजेता भूपेंद्र चौधरी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ट्वीट कर दी भूपेंद्र चौधरी को बधाई
भूपेंद्र चौधरी जी, कौन बनेगा करोड़पति में महानायक श्री @SrBachchan जी के साथ आपको खेलने और जीतने का अवसर मिला, इसके लिए बधाई. खुरई को आप पर गर्व है. विनम्रता के साथ कहना चाहता हूँ कि खुरई की जनता का अपार स्नेह ही तो मेरी पूंजी है। भाग्यशाली हूँ कि खुरई की सेवा का अवसर मिला.
यह भी पढ़ें: