Ujjain News: उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जल संसाधन विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
MP News: उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस ने जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह एक रिटायर कर्मचारी से ग्रेजुएटी, कटोत्रा की राशि निकालने के लिए पैसे मांग रहा था.
![Ujjain News: उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जल संसाधन विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार MP News Big action of lokayukta police in Ujjain arrested corrupted staff red handed ANN Ujjain News: उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जल संसाधन विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/f52a821d54eb7e6ead42a592f3bab19b1659003331_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lokayukta Police Action in Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में रिटायरमेंट के बाद अपने ही विभाग से प्रताड़ित एक बुजुर्ग ने रिश्वतखोर कर्मचारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दरअसल, रिटायर कर्मचारी ने ग्रेजुएटी और कटोत्रा की राशि निकालने के एवज में रिश्वत मांग रहे कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) से रंगे हाथ पकड़वा दिया.
लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जल संसाधन विभाग के उदयन मार्ग स्थित कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी रमेश चंद्र सोनी निवासी तराना की ग्रेजुएटी, कटोत्रा की राशि निकालनी थी. इसके लिए उनकी फाइल चल रही थी. जैसे ही फाइल विभाग के कर्मचारी दिनेश अग्निहोत्री के पास पहुंची. दिनेश ने फाइल को दबा दिया. इसके बाद जब रिटायर कर्मचारी रमेश चंद्र सोनी ने दिनेश से संपर्क किया तो उसने रिश्वत मांगने चाहा.
इस पर रमेश चंद्र सोनी ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए दिनेश अग्निहोत्री को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही दिनेश ने फरियादी से 5 हजार लेकर अपनी जेब में रखे वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्सर रिटायर कर्मचारियों को प्रताड़ित करते हुए उनसे रिश्वत की मांग करते रहता था.
कर्मचारी को निलंबित करने के लिए लिखा जाएगा पत्र
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आरोपी दिनेश अग्निहोत्री को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. रिश्वतखोर कर्मचारी पर कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त पुलिस जल संसाधन विभाग को पत्र लिखेगी. पत्र में आरोपी को निलंबित करने की बात भी लिखी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)