Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्थानीय निकाय (Local Body Election) और पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का शंखनाद होने के बाद अब पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है. इसी सक्रियता के चलते उज्जैन में 50 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी पकड़ी गई है. इस मामले में पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे बरामद पैसों के बार में पूछताछ कर रही है.


उज्जैन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उज्जैन के क्राइम ब्रांच प्रभारी और आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि माधव नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक इलाके में स्थित विजयवर्गीय टावर में कई लोगों के लाखों रुपये की नकद इधर से उधर करने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई. विजयवर्गीय टावर के द्वितीय तल से लोकेश जैन नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उसके कब्जे से 50 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है.


इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि उक्त राशि को चोरी की शंका की धारा 102 के तहत बरामद करते हुए इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी जा रही है. दूसरी तरफ आरोपी ने बताया कि उसका पीएम ट्रेडर्स नाम से कृषि उपज मंडी में दुकान है और पुलिस ने जो राशि जब्त की है वह गल्ले के व्यापार की है. हालांकि पुलिस द्वारा व्यापारी से जानकारी हासिल करने पर कोई पुख्ता तौर पर सबूत नहीं मिला. इसी वजह से पुलिस ने कार्रवाई की है.


चुनावी मौसम में बड़ी राशि बरामद
स्थानीय निकाय पंचायत चुनाव होने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी बीच उज्जैन में चुनाव के पहले बड़ी राशि बरामद हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. उक्त राशि हवाला की होने की भी आशंका के चलते उस बिंदु पर भी जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले गुंडों का पुलिस ने बजाया बैंड, उन इलाकों में निकाला जुलूस जहां फैला रखा था आतंक


Sehore News: पंचायत चुनाव से पहले कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश