MP News: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, जल संरक्षण के लिए करेगी सरोवर प्राधिकरण का निर्माण
मध्य प्रदेश सरकार ने जल संग्रहण के क्षेत्र में एक नया फैसला लेते हुए सरोवर प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत सरकार सभी जिलों में तालाब बनाएगी.
Sehore News: मध्य प्रदेश में लगातार घटते भूमिगत जल के स्तर के कारण जहां जल संग्रहण अत्यंत आवश्यक है. उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश सरकार कुछ नवाचार करने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने जल संग्रहण के क्षेत्र में एक नया फैसला लेते हुए सरोवर प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है. मध्यप्रदेश भारत के उन चुनिंदा राज्यों में शुमार है जिनमें तालाब सर्वाधिक संख्या में मौजूद हैं. मध्यप्रदेश में ग्रामीण अंचलों के अंदर कृत्रिम तालाबों का बड़ी संख्या में पहले भी निर्माण होता रहा है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने जल संरक्षण को लेकर बड़ा कदम उठाया है और सरोवर प्राधिकरण बनाने की बात कही है.
5200 से ज्यादा बनाए जाएंगे तालाब
सरोवर प्राधिकरण के अंतर्गत नई योजना में मध्यप्रदेश के 52 जिलों के अंदर लगभग 5200 से अधिक तालाब बनाने का खाका भी तैयार किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत तालाब के निर्माण से लेकर उसके मेंटेनेंस एवं अन्य गतिविधियों से जुड़े सारे काम प्राधिकरण की मॉनिटरिंग एजेंसी को सौपे जाएंगे जिसके चलते तालाबों का संरक्षण भी हो सके. साथ ही साथ तालाबों की गुणवत्ता उसके उपयोग और उसकी आयु सीमा निर्धारण का ध्यान भी रखा जाएगा.
इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के अधिक से अधिक ग्रामीण अंचलों को लाभ मिल सके ऐसा प्रयास मध्य प्रदेश सरकार करने जा रही है. आपको बता दें लगातार हो रही जल की समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया और प्रदेश के सभी जिलों में सरोवर प्राधिकरण के तहत 5200 तालाब निर्माण बनाने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें:
Sagar Crime News: जमीनी विवाद में पति समेत स्कूल संचालक पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला, एक गिरफ्तार