सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश के चलते नदी-नालों में उफान आया हुआ है. बांधों (Dam) में भरपूर पानी भरा हुआ है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डाककर मछली पकड़ रहे हैं. यह खतरनाक साबित हो रहा है. सागर (Sagar) ज‍िले के बंडा में पगरा डैम में मछली पकडने के ल‍िए गए एक युवक को मछली कांटे सह‍ित पानी में खींच ले गई. घटना के करीब 18 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने 25 फीट गहरे पानी से युवक का शव न‍िकाला. 


कहां का है यह मामला


पुल‍िस से म‍िली जानकारी अनुसार बंडा का रहने वाला 22 साल का हरगोव‍िंद रैकवार अपने साथ‍ियों के साथ बुधवार दोपहर में मछली पकड़ने पगरा डैम गया था. हरगोव‍िंद ट्यूब पर बैठकर गहराई वाले ह‍िस्‍से में पानी में कांटा लगाए हुए था. कुछ समय बाद कांटे में बड़ी मछली फंसी थी. हरगोव‍िंद ने कांटा अपनी तरफ खींचना चाहा, लेक‍िन मछली बड़ी होने के कारण वह कांटे के उल्‍टा खींचने लगी. जद्दोजहद में हरगोव‍िंद के ट्यूब का बैलेंस ब‍िगड गया और वह पानी में ग‍िर गया. हरगोव‍िंद के हाथ में कांटा था. इस वजह से मछली कांटे के साथ पानी में हरगोव‍िंद को भी खींच ले गई. 


तैराक था, फिर भी नहीं तैर पाया


हरगोव‍िंद के साथ मछली पकडने पगरा डैम गए उसके साथियों ने बताया कि हरगोव‍िंद बहुत अच्‍छा तैराक था, वह गहरे से गहरे पानी में तैरने में माह‍िर था, जब वह पानी में ग‍िरा तो हमने भी तैरकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेक‍िन कांटा हाथ में फंसा होने के कारण वह गहराई में चला गया. बाहर आकर हमने पुल‍िस और पर‍िजन को सूचना दी थी. 


एसडीआरएफ ने 25 फीट गहराई से न‍िकाला 


पुल‍िस कंट्रोल रूम को सूचना म‍िलने के बाद तत्‍काल मौके पर राज्‍य आपदा प्रत‍िक्र‍िया बल (SDRF) टीम को भेजा गया था. उन्‍होंने प्रयास किए लेक‍िन शाम होने के कारण सफलता नहीं म‍िल पाई. गुरुवार सुबह से फ‍िर तलाश शुरु की गई. टीम ने घंटों की मशक्‍कत के बाद आख‍िरकार करीब 25 फीट गहराई से हरगोव‍िंद का शव न‍िकाल ल‍िया.


यह भी पढ़ें


Sagar News : सागर जिले में कई बच्चों को एक ही सिरिंज से टीका लगाने के मामले में कार्रवाई, मेडिकल अधिकारी निलंबित


Damoh News: हत्या के आरोप में जेल में बंद नेता चुना गया जनपद अध्यक्ष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई