MP News: उज्जैन में IPL पर चल रहा था सट्टे का बड़ा खेल, पुलिस ने किया तीन लोगों को गिरफ्तार
Ujjain News: उज्जैन पुलिस ने बड़ी ही चालाकी से आईपीएल का सट्टा पकड़ा है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी मोबाइल के जरिए क्रिकेट का सट्टा कर रहे थे.
Ujjain News: उज्जैन पुलिस (Police) ने बड़ी ही चालाकी से IPL का सट्टा पकड़ा है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी मोबाइल के जरिए क्रिकेट का सट्टा कर रहे थे. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए कई जतन किया लेकिन पुलिस की चालाकी के आगे उनकी एक न चली.
उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि बेगमपुरा के मकान में आईपीएल का सट्टा चलने की लगातार शिकायत सामने आ रही थी. इसी शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों के चलने की पुष्टि हुई. पुलिस से बचने के लिए आरोपियों द्वारा मकान के बाहर ताला लगाकर अंदर आईपीएल का सट्टा लगाया जा रहा था. महाकाल थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सट्टा घर का पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने आरोपी विजय, हेमंत और दीपक को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी बेगमपुरा और आसपास के इलाके के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से साथ मोबाइल फोन, लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब-किताब, टीवी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके तार इंदौर, देवास सहित आसपास के जिले से जुड़े हुए थे.
MP News: मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत, कही ये बात
हर गेंद पर लग रहे थे दांव
महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खोजा जा रहा है. इसके अलावा मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है. सट्टाबाजों के द्वारा हर गेंद पर दांव लगाया जा रहा था. सटोरियों के खिलाफ जुआ-सट्टा एक्ट के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.
4 घंटे पहले हो जाते थे कमरे में बंद
पुलिस ने बताया कि सटोरियों बड़े ही चालाकी से वारदात को अंजाम दे रहे थे. वे क्रिकेट का सट्टा करने के लिए खेल शुरू होने के 4 घंटे पहले कमरे में बंद हो जाते थे. इसके बाद मैच खत्म होने के 2 घंटे बाद पूरा हिसाब किताब समेटने के पश्चात कमरे से बाहर निकलते थे.
यह भी पढ़ें-
MP News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में की मुलाकात