Bhind Crime: कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. मंगलवार को भिंड इलाके में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने के दौरान एक युवक लोडेड कट्टा लेकर उनके पास तक जा पहुंचा और उसने गोविंद सिंह के समर्थक की  कनपटी पर वह कट्टा लगा दिया. इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने युवक के हाथ से कट्टा छीन लिया.


युवक ने समर्थक की कनपटी पर रखा कट्टा
जानकारी के अनुसार कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मंगलवार को भिंड के ग्राम लक्ष्मणगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष सिंह लक्ष्मणगढ़ में सरपंच दशरथ सिंह के घर बैठे थे, तभी एक युवक उनके पास लोडेड कट्टा लेकर जा पहुंचा. युवक ने कट्टा गोविंद सिंह के समर्थक व सरपंच के पुत्र की कनपटी पर जा लगाया. इससे पहले की वह युवक फायरिंग करता वहां मौजूद लोगों ने उसके हाथ से कट्टा छीन लिया. इस मामले के बाद नेता प्रतिपक्ष ने ग्वालियर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.


प्रदेश में हाशिए पर सुरक्षा व्यवस्था
गोविंद सिंह राजपूत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आज भारत जोड़ो यात्रा को लेकर महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरपंच के दरवाजे पर बैठकर दो सौ से ढाई सौ लोग पानी पी रहे थे, उसी समय एक आसामाजिक तत्व आया और उसने अपनी जेब से कट्टा निकालकर बलवीर सिंह तोमर पार्षद के लड़के छोटू तोमर की कनपटी पर रख दिया. इस दौरान हमारे एक कार्यकर्ता ने उसे ऐसा करते देख लिया और उसके हाथ से कट्टा छीन लिया. हमारे कार्यकर्ता की ऊंगली में चोट भी आई है. इसके बाद ग्रामीण उसे मारने लगे तो मैंने उसे बचाया. उन्होंने कहा कि यह घटना दुभाग्यपूर्ण है. प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था हाशिए पर आ गई है.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए पात्र युवा कल से कर सकते हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स