Indore Road Accident: इंदौर में बाइक और पिकअप की भिड़ंत में जिंदा जला भाई, बहन और भांजे-भांजी की भी हुई मौत
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी बहन व भांजे-भांजी को लेकर जा रहे एक युवक की बाइक एक पिकअप से टकरा गई. इस हादसे में बाइक पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
ओवरटेक करने की कोशिश में बाईक की पिकअप से हुई जोरदार टक्कर
दरअसल शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे के आस-पास गांव मेंडल का रहने वाला लोकेश अपनी बहन पूजा और उसके दो बच्चों 8 माह के दीपक और 9 साल की कुमकुम को लेकर अपने घर मेंडल जा रहा था. इस दौरान खंडवा रोड़ स्थित भैरु घाट पर एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में बाईक की सामने से प्याज से भरकर आ रहे पिकअप वाहन से जोरदार भिंड़त हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई.
भाई-बहन सहित दो मासूम बच्चों की भी मौत
मृतक के परिजन राहुल मकवाना ने बताया कि वह महू क्षेत्र के मेंडल ग्राम में रहते हैं. उनका छोटा भाई लोकेश खेतीबाड़ी का काम करता था. वह अपनी बहन को लेने सिमरोल आया था. बहन सहित भांजा-भांजी भी साथ में थे. भैरु घाट उतरते वक्त सामने से आ रहे पिकअप वाहन से एक्सीडेंट के बाद बाईक में आग लग गई. इसमें भाई की जलकर मौत हो गई. वही चोटे लगने के चलते बहन सहित दोनों भांजे-भांजी की भी मौके पर ही मौत हो गई.
सिमरोल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें