इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के खंडवा रोड़ भैरु घाट में मोटरसाइकिल और पिकअप में हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है.


ओवरटेक करने की कोशिश में बाईक की पिकअप से हुई जोरदार टक्कर


दरअसल शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे के आस-पास गांव मेंडल का रहने वाला लोकेश अपनी बहन‌ पूजा और उसके दो बच्चों 8 माह के दीपक और 9 साल की कुमकुम को लेकर अपने घर मेंडल जा रहा था. इस दौरान खंडवा रोड़ स्थित भैरु घाट पर एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में बाईक की सामने से प्याज से भरकर आ रहे पिकअप वाहन से जोरदार भिंड़त हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई. 


भाई-बहन सहित दो मासूम बच्चों की भी मौत


मृतक के परिजन राहुल मकवाना ने बताया कि वह महू क्षेत्र के मेंडल ग्राम में रहते हैं. उनका छोटा भाई लोकेश खेतीबाड़ी का काम करता था. वह अपनी बहन को लेने सिमरोल आया था. बहन सहित भांजा-भांजी भी साथ में थे. भैरु घाट उतरते वक्त सामने से आ रहे पिकअप वाहन से एक्सीडेंट के बाद बाईक में आग लग गई. इसमें भाई की जलकर मौत हो गई. वही चोटे लगने के चलते बहन सहित दोनों भांजे-भांजी की भी मौके पर ही मौत हो गई.


सिमरोल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें


MP Panchayat Election 2022: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन, जानिए कब तक और कहां दाखिल कर सकते हैं नामांकन


Sehore News: तेजेंद्र शर्मा ढींगरा फैमिली फाउंडेशन लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान से सम्मानित, ये लेखक भी हुए सम्मानित