MP Urban Body Election 2022: बीजेपी ने घोषित किए इंदौर और रतलाम में मेयर पद के उम्मीदवार, ग्वालियर पर अभी फैसला नहीं
MP News : बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने एक बयान में बताया है कि चुनाव समिति ने इंदौर के लिए पुण्यमित्र भार्गव और रतलाम से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति प्रदान की है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इंदौर (Indore) और रतलाम (Ratlam) के लिए महापौर उम्मीदवारों (Mayor Candidate) के नाम का ऐलान कर दिया है, अब सिर्फ ग्वालियर (Gwalior) के उम्मीदवार का फैसला होना बाकी है. ग्वालियर में मेयर पद के उम्मीदवार को लेकर बीजेपी में अभी भी कशमकश अभी भी जारी है. इस तरह बीजेपी अबतक 15 नगर निगमों में मेयर पद के अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने मंगलवार को 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.
किसे कहां से बनाया है उम्मीदवार
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने दो महापौर के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने को लेकर एक बयान जारी किया. इसमें बताया गया है कि चुनाव समिति ने इंदौर के लिए पुण्यमित्र भार्गव और रतलाम से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति प्रदान की है. इंदौर से उम्मीदवार बनाए गए भार्गव अभी तक हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे हैं. भार्गव युवा और नया चेहरा भी हैं.
ग्वालियर से किसे मिलेगा टिकट
राज्य में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव के लिए 16 नगर निगमों में से 15 के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं. बीजेपी ने 13 उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को घोषित किए थे. पार्टी ने इंदौर, रतलाम और ग्वालियर के मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम नहीं घोषित किए थे. राज्य में अब सिर्फ ग्वालियर के महापौर पद के उम्मीदवार का नाम तय होना बाकी है. ग्वालियर से उम्मीदवार को लेकर बीजेपी में काफी कश्मकश है, क्योंकि इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे दिग्गज नेता आते हैं. अभी तक पार्टी के बड़े नेताओं में सहमति नहीं बन पाई है. यही कारण है कि बीजेपी में ग्वालियर में मेयर पद के उम्मीदवार के नाम पर अभी भी बीजेपी में मंथन चल रहा है.
यह भी पढ़ें