(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: 'द केरल स्टोरी' पर BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- 'हिंदू लड़कियों के साथ लव जिहाद...'
Madhya Pradesh News: भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' में सच्चाई दिखाई गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सच्चाई को छिपाती आई है.
MP News: तमाम विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' फिल्म ने 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को एमपी में टैक्स फ्री कर दिया. दूसरी तरफ धर्म परिवर्तन से जुड़ी इस फिल्म को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. हमेशा अपने बयानों और विवादों में रहने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इसको लेकर बयान दिया है.
'फिल्म में दिखाई गई हकीकत'
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' में सच्चाई दिखाई गई है. कांग्रेस सच्चाई को छिपाती आई है. मुख्यमंत्री शिवराज का धन्यवाद जो फिल्म को टैक्स फ्री किया. लोग बड़ी संख्या में इसको देख रहे हैं. साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, "भोपाल में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं. हिंदू लड़कियों के साथ लव जिहाद के बहाने अत्याचार और कुकर्म हो रहे हैं. लड़कियों को नहीं लड़कों को भी वरगलाया जा रहा है."
'युवतियों को बहकाकर किया जा रहा धर्मांतरण'
वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने यह भी कहा पाकिस्तान और दूसरे मुस्लिम देशों के साथ मिलकर हमारे देश में छिपे गद्दार हमारे युवक-युवतियों को वरगला कर उनका धर्मांतरण कर रहे हैं. साथ ही उन्हें भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ द केरल स्टोरी मूवी को देखें. इससे उनका नजरिया बदल जाएगा. प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा या फिर दिग्विजय और कमलनाथ अपने नेता राहुल गांधी के क्षेत्र में ही चले जाएं, सच्चाई उनके सामने आ जाएगी. प्रज्ञा ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकियों का साथ दिया है.
32 हजार महिलाओं के धर्मांतरण पर स्टोरी
बता दें फिल्म 'द केरल स्टोरी' में दक्षिण राज्य केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी है. फिल्म में दावा किया गया है कि इन महिलाओं को जबरन इस्लाम धर्म में शामिल किया गया है और उन्हें सीरिया भेजा गया. फिल्म द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी जैसे कलाकार अहम किरदार अदा करते नजर आ रहे हैं. फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें