MP News Today:  कोरोना ( Corona ) गाइडलाइन पालन को लेकर बीजेपी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) के बीच तनातनी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक दिन पहले एक चिट्ठी के जरिए राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की गुजारिश की थी. इसको लेकर जारी सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व  मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश सरकार सहित बीजेपी पर हमला बोल दिया है। दिग्विजय सिंह ( Digvijay singh ) ने कहा है कि अगर कोरोना से इतना ही खतरा है तो फिर इंदौर में हो रहे प्रवासी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( Global investors summit ) को मोदी सरकार ( Modi government  )क्यों नहीं रोक देती. 


'क्या पीएम मोदी सरकार को खतरा देश के नागरिकों से है'
दिग्विजय सिंह ( Digvijay singh ) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर लिखा है - "क्या मोदी सरकार को सबसे ज्यादा खतरा अपने देश के नागरिकों से है? इंदौर में 2 जनवरी से हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (global investors summit) में आ रहे विदेशी नागरिकों से कोविड फैलने का खतरा नहीं है क्या?  जो नोटिस राहुल गांधी को भेजा गया वह शिवराज चौहान को क्यों नहीं? कोविड नियम सबके लिए अलग-अलग हैं क्या?


मांडविया ने की थी कांग्रेस से ये मांग
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर "भारत जोड़ो यात्रा" रोकने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने कोरोना महामारी बढ़ने का हवाला दिया गया था. इसके बाद से ही यह विवाद बढ़ने लगा और कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर होती गई.


'किसी कीमत पर स्थगित नहीं होगी भारत जोड़ो यात्रा'
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Digvijay singh ) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र का जवाब देते हुए साफ कहा कि भारत जोड़ो यात्रा किसी भी कीमत पर स्थगित नही होगी.उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा - "मैं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से पूछना चाहता हूं कि क्या देश में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा हुई है? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं पर यह नियम लागू होगा कि वे पब्लिक रैली नहीं करें? क्या कोरोना संकट इतना बढ़ गया है कि नेशनल लॉकडाउन घोषित करने की स्थिति उत्पन्न हो गई है.हमें खुशी होगी यदि स्वास्थ्य मंत्री इन सवालों का जवाब राहुल गांधी को भेजेंगे."


दिग्विजय सिंह ( Digvijay singh ) यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताना चाहिए कि देश में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या तैयारी है, कोरोना को लेकर क्या तैयारी है? उन्होंने यह भी कहा कि देश में राहुल गांधी ने सबसे पहले कोरोना की जानकारी दी थी,जिसे खुद स्वास्थ्य मंत्री ने माना था.


यह भी पढ़ें:  तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पुरातत्व विभाग के अफसरों पर भड़की उमा भारती, बोलीं - मैं क्या, कोई भक्त भी आवेदन नहीं देगा