MP News: किसानों का समर्थन जुटाने में लगी बीजेपी, शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती के लिए देशभर में किसानों को जुटाने लगी पार्टी
इन्दौर में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को लेकर इन्दौर के बीजेपी कार्यालय पर पीएम के गुजरात में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी.
Indore News: किसान आंदोलन से भाजपा को बड़ा झटका लगा है. ऐसे में 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अब किसानों को अभी से साधना शुरू कर दिया है. भाजपा ने शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को लेकर अब किसानों से समर्थन जुटाना शुरू किया है. इसी मुद्दे पर 3 दिवसीय कार्यक्रम गुजरात के आणंद में हो रहा है. 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. भाजपा देशभर के किसानों को इससे जोड़ने पर काम कर रही है.
इन्दौर में दी गई कार्यक्रम की जानकारी
इन्दौर में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत मंगलवारा इंदौर आए और शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को लेकर इन्दौर के बीजेपी कार्यालय पर पीएम के गुजरात में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने अंचल के किसानों से इस कार्यक्रम में जुड़ने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में किसानों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
प्राकृतिक खेती के लिए सरकार दे रही है सुविधा
बीजेपी के प्राकृतिक खेती कार्यक्रम के तहत गाय, गोबर, गौमूत्र और अन्य प्राकृतिक साधनों के खेती में उपयोग को बढ़ावा देने कज कोशिश की जा रही है. इसके जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य किसानों की आय ढेड़ गुना तक बढ़ाना है. दरअसल, भाजपा द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देकर रासायनिक खेती के नुकसान, बंजर होती ज़मीन के बारे में बताया जाएगा. साथ ही ये भी बताया जाएगा कि प्राकृतिक खेती करने के लिए किसान को सरकार सुविधा भी दे रही है. बीजेपी ने इस बात से इनकार किया है कि इस कार्यक्रम और योजना का किसान आंदोलन से कोई नाता है. पार्टी के मुताबिक वह हमेशा से ही किसानों के हित की बात करती रही है.
यह भी पढ़ें:
Punjab Election 2022: बढ़ती जा रही है पंजाब लोक कांग्रेस, किन नेताओं पर है कैप्टन की नजर?