Kailash Vijayvargiya on Madrasa and Kanhaiyalal Murder Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में बीजेपी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने रविवार को कहा कि मदरसों के छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए इन संस्थानों में कुरआन (Quran) के साथ कम्प्यूटर की तालीम जरूरी है, ताकि ये बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर भी बन सकें. उन्होंने कहा, "आप मदरसे में कुरआन की पढ़ाई कराएं, इस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मदरसे के विद्यार्थियों के दूसरे हाथ में कम्प्यूटर दे दिया जाए, जिससे उन्हें आधुनिक शिक्षा भी मिल सके."


कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, "मदरसे में पढ़ा हुआ छात्र डॉक्टर-इंजीनियर नहीं बन पाता. हम चाहते हैं कि मदरसे में पढ़ा हुआ विद्यार्थी डॉक्टर-इंजीनियर भी बने, इसलिए मदरसे में कुरआन के अलावा दूसरी शिक्षा भी दी जाए." बीजेपी महासचिव ने कहा कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा का प्रयोग असम और उत्तर प्रदेश में शुरू हो गया है. हालांकि, कैलाश विजयवर्गीय ने मदरसों की पढ़ाई के सवाल को  व्यापक विषय बताया और कहा कि इस सिलसिले में सरकार और समाज, दोनों को विचार करना पड़ेगा.


उन्होंने कहा कि समाज भले ही बड़े आरोप लगाकर कहे कि मदरसों में जो शिक्षा दी जाती है, उस पर नियंत्रण की आवश्यकता है, लेकिन हम आज के समय में मदरसों की पढ़ाई पर कोई नियंत्रण नहीं करना चाहते. उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की घटना पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत की साख दुनिया में बढ़ी है, लेकिन कुछ ताकतें ऐसी घटनाओं के बूते देश को नीचा दिखाना चाहती हैं और इन शक्तियों को  राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए.


ये भी पढ़ें- MP Nikay Chunav 2022: खंडवा में कमलनाथ ने बोला ओवैसी पर बड़ा हमला, कहा- 42 साल से जीत रहा हूं, आप जीतेंगे नहीं लेकिन...


उदयपुर की घटना को कांग्रेस मान रही सामान्य कत्ल- कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी महासचिव ने कहा कि उदयपुर की बेहद दर्दनाक घटना को कांग्रेस एक सामान्य कत्ल मान रही है, लेकिन साजिश के तहत की गई यह हत्या आतंकी स्वरूप वाली थी. इसका वीडियो बनाकर इसे प्रसारित किए जाने का मतलब है कि हत्यारे समाज में आतंक फैलाना चाहते थे. उन्होंने आगे कहा, "मैं आपसे ही पूछता हूं कि अगर यह घटना उत्तर प्रदेश में होती, तो क्या होता? यह एक सरकार और राजनीतिक दल की नीति और नीयत का सवाल है और इस घटना के बाद कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया है.


कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों में शामिल रियाज अख्तरी को कांग्रेस की ओर से बीजेपी का सदस्य बताए जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब तो समझ आ गया है कि इस हत्याकांड के पीछे षड्यंत्र था. अगर किसी व्यक्ति को इस कार्यालय (बीजेपी के इंदौर कार्यालय) में कोई घटना करनी है, तो वह पहले बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता लेगा और कार्यालय में आने के लिए कहेगा कि वह बीजेपी का सदस्य है. गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से शनिवार को कांग्रेस के इस आरोप का खंडन किया गया था कि रियाज अख्तरी बीजेपी का सदस्य है.


ये भी पढ़ें- MP Urban Body Election: चुनाव में माहौल खराब कर सकते हैं आतंकी, पैरामिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी ये जानकारी