Jyotiraditya Scindia Corona Positive: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
ज्योतिरादित्य सिधिंया ने जानकारी दी कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
![Jyotiraditya Scindia Corona Positive: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी MP News BJP leader and Union Minister Jyotiraditya Scindia Corona positive Jyotiraditya Scindia Corona Positive: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/43d85eb7cd92266153041cb200a5da201667924602615210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jyotiraditya Scindia Corona Positive: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, "मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें."
बीजेपी की बैठक से अचानक निकले थे बाहर
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक से अचानक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाहर निकल गए. उनके ऐसे जाने के मामले ने सियासी हलचल पैदा कर दी. सिंधिया के जाने की वजह वायरल बुखार बताया जा रहा था.
मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 8, 2022
सीधे बंगले चले गए थे सिंधिया
राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी इन चुनावों को लेकर गंभीर है, यही कारण है कि लगातार संगठन व सरकार के स्तर पर जमीनी तैयारियां हो रही हैं. उसी क्रम में बुधवार को भोपाल में प्रमुख नेताओं के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई. बैठक चल रही थी और उसी दौरान सिंधिया बाहर निकले और सीधे बंगले पर चले गए.
पहले भी हो चुके हैं संक्रमित
साल 2020 के जून महीने में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनकी मां भी कोविड संक्रमित हो गई थीं. वहीं आज एक बार सिंधिया कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)