MP News: 'आरटीओ तुझे फांसी पर चढ़ा दूंगा...', भरी बैठक में बीजेपी नेता ने दीं RTO को गालियां, वीडियो वायरल
Balaghat: दरअसल सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत के बाद गुरुवार को यह बैठक हुई थी, जिसमें उन्हें अपनी जिम्मेदारी का ढंग से निर्वहन नहीं करने को लेकर आरटीओ व अन्य अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
Ex BJP Minister Gaurishankar Bisen: बीजेपी के पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुई एक बैठक में एक सरकारी अधिकारी को गाली देकर विवाद खड़ा कर दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिसेन बालाघाट के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अभिनेश गढ़पाले को किसी बात पर फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उन्हें इस वीडियों में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भी सुना जा सकता है.
बता दें कि इस बैठक में लालबर्रा थाने के तहसीलदार, थाना प्रभारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. वीडियो में उन्हें कुछ अन्य कर्मचारियों पर नाराज होते हुए भी देखा जा सकता है. गौरतलब है कि गौरीशंकर बिसेन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है और वे पूर्व में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री भी रहे हैं.
आरटीओ से कहा फांसी पर चढ़ा दूंगा
दरअसल सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत के बाद गुरुवार को यह बैठक हुई थी. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग भी तेज गति से गाड़ी चलाते हैं. 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास लाइसेंस नहीं है. एक भी बाइक वाला नियम से नहीं चलता. उन्होंने कहा आरटीओ सुन ले... आज के बाद कोई गाड़ी तेज रफ्तार से चली तो तुझे फांसी पर चढ़ा दूंगा. उन्होंने ने आरटीओ को हरामखोर तक कह डाला. उनकी बात सुनकर पूरी बैठक में सन्नाटा छा गया, अंत में पूर्व मंत्री ने कहा कि आगे से मुझे कोई शिकायत न मिले.
मामले के तूल पकड़ने पर विपक्ष हुआ हमलावर
इस घटना का वीडियो वायरल होने पर विपक्ष को भी बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया. वायरल वीडियो को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनका स्वभाव रहा है और उनकी सोच को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें:
Shahdol Crime: घर छोड़ने के बहाने 92 साल की महिला को बाइक पर बिठाया, जंगल ले जाकर किया रेप