Madhya Prdaesh News: बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) को गाली देने से ना उनका भला होगा ना ही देश का भला होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे (राजनीतिक दल) गुजरात मॉडल की स्टडी करेंगे तो उनका भी भला होगा और देश का भी भला होगा. विजयवर्गीय जबलपुर में बीजेपी की गुजरात मे लगातार जीत का मूल मंत्र बता रहे थे.


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि देश के सभी राष्ट्रीय दलों को गुजरात के विकास मॉडल और राजनीतिक पृष्ठभूमि का अध्ययन जरूर करना चाहिए. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. इसमें गुजरात राज्य ने जिस तरह से बीजेपी को अपना समर्थन दिया है, उससे साफ जाहिर होता है कि गुजरात की जनता विकास को पसंद कर रही है. गुजरात एक मॉडल स्टेट है. वहां राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों को भी जाकर अध्ययन करना चाहिए.


बीजेपी 7 बार से सरकार बनाते आ रही है- विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गुजरात में बीजेपी पिछली सात बार से सरकार बनाते आ रही है. सबसे खास बात यह है कि हर बार बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है, जबकि बंगाल में 32 साल के कम्युनिस्ट शासन के दौरान हर चुनाव में उनका वोट शेयर घटता गया. उन्होंने देश के सभी राष्ट्रीय दलों से अपील की कि केवल मोदी को गाली देने से किसी का भला नहीं होगा. गुजरात मॉडल पर अध्ययन करना चाहिए, तभी सभी का भला होगा. जबलपुर प्रवास के दौरान नेताओं से मेलजोल के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने शाम को नर्मदा पूजन भी किया. वे दमोह में बीजेपी नेता जयंत मलैया के 75 वर्ष पूर्ण करने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जबलपुर आये थे.



यह भी पढ़ें:


MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के बाद STR अलर्ट, गोपनीय स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे