इंदौर: अमेरिका से इंदौर लौटे बीजेपी नेता कैलाश विज्यवर्गीय ने बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में तेजस्वी यादव के शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि जिस तरह अमेरिका में लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड बदलती हैं, वही स्थिति बिहार के मुख्यमंत्री की है.दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करीब 21 दिन बाद अमेरिका से लौटे हैं. उन्होंने इंदौर स्थित पित्र पर्वत पर पत्रकारों से कहा कि अमेरिका में इस घटनाक्रम पर किसी ने अच्छी बात कही कि यह तो हमारे यहां होता है या लड़की बॉयफ्रेंड कभी भी बदल लेती है बिहार के मुख्यमंत्री की भी ऐसी ही पोजीशन है कब किसका हाथ थाम लें कब किसका हाथ छोड़ दें.
बीजेपी में बदलाव पर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय
वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के बीजेपी संसदीय बोर्ड से निवृत्त होने के बाद मध्य प्रदेश में उनकी आगामी भूमिका के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह पार्टी की सतत प्रक्रिया है. पार्टी अपने मुताबिक पदाधिकारियों का चयन करती है.उन्होंने कहा कि मध्य पदेश से सत्यनारायण जटिया को मौका मिला है वह अच्छे कर्मठ और जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता है.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर किए गए सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बीजेपी में शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं तो वही मध्य प्रदेश में बीजेपी का नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 2023का मध्य प्रदेश का चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
कमलनाथ के दावे पर बीजेपी नेता का कटाक्ष
विजयवर्गीय ने धार जिले के कारम डैम मामले पर कहा कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार ने एक जांच कमेटी गठित की है. इस पूरे मामले निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के प्रदेश में अगली सरकार उनकी पार्टी के बनने के दावे पर विजयवर्गीय ने कहा, ''कमलनाथ जी 75 उम्र पार हो चुके हैं, इसलिए वह कुछ भी कहें इसका बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें
Chhindwara: गिरिराज सिंह बोले- PM पद की कुर्सी खाली नहीं, बतौर CM नीतीश कुमार की आखिरी पारी