MP News: कांग्रेस के अंदरखाने चल रही खींचतान ने बीजेपी नेताओं को भी चुटकी लेने का मौका दे दिया है. G-23 गुट की तरफ से नेतृत्व पर सवाल खड़े करने पर बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय भी कटाक्ष करने से नहीं चूके. बगैर किसी को टैग किये उन्होंने बैक टू बैक दो ट्वीट कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े किए.


दरअसल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. हार के बाद कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव की मांग कई नेताओं ने शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ विरोधी पार्टी बीजेपी को भी तंज कसने का अवसर मिल गया है.


कांग्रेस में जारी घमासान ने बीजेपी को दिया मौका 


बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पहले ट्वीट में लिखा, "कांग्रेस के अंदर अभी 3-जी (3 गांधी या गांधी परिवार) के खिलाफ जी- 23 काम कर रहा है. इसी तरह अगर कांग्रेस नेताओं का आत्मबल जागता गया तो एक दिन इस पार्टी में केवल एक परिवार के सदस्य ही बचेंगे." 






दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ""






विजयवर्गी का दूसरा ट्वीट पीसीसी चीफ के इस्तीफे पर तंज


विजयवर्गीय का दूसरा ट्वीट पांच राज्यों में हार पर पीसीसी चीफ के इस्तीफे पर तंज कसता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान या ट्वीट को सियासी गलियारों  में काफी अहमियत दी जाती है. इसलिए समझा जा सकता है कि बीजेपी की भविष्य की तैयारी में कैलाश विजयवर्गीय की क्या भूमिका होने वाली है? कांग्रेस के नेतृत्व को निशाने पर लेने के लिए विजयवर्गीय सहित कई अन्य बड़े नेता ऐसे ही मुखर होकर जुबानी हमला जारी रखेंगे. फिलहाल G-23 की आड़ भी उन्हें मिली हुई है. कांग्रेस पार्टी के भीतर जी-23 ग्रुप पर जमकर घमासान मचा हुआ है. दरअसल, पांच राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन से अब पार्टी के भीतर ही आवाज उठ रही है. पार्टी का एक खेमा गांधी परिवार के पक्ष में खड़ा दिख रहा है, तो जी-23 ग्रुप के नेता अलग सुर में हैं. सबसे ज्यादा मुखर कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद हैं.