MP News: सतना में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
MP Molestations Case: मध्य प्रदेश में एक बीजेपी नेता पर नाबालिग छात्रा से लिफ्ट देने के बहाने छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. जिसके बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.
Satna Molestations News: मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में एक बीजेपी नेता को 17 साल की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.आरोपी नेता पर सिविल लाइन थाने में धारा 354,354(क) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत प्रकरण कायम हुआ है. इसी बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष ने आरोपी नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जाता है कि नाबालिग कालेज छात्रा से लिफ्ट देने के बहाने छेड़छाड़ करने के आरोपी सतना बीजेपी (BJP) के सोहावल मंडल अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसकी बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है.
छात्रा इंदिरा कन्या महाविद्यालय (Indira Girls College) सतना में प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह अपने गांव से रोजाना कॉलेज आती-जाती है. शनिवार को वह कॉलेज जाने के लिए निकली थी.इसी बीच बीजेपी सोहावल मंडल का अध्यक्ष कल्याण सिंह वहां पहुंच गया. उसने छात्रा को कॉलेज छोड़ने की पेशकश की. छात्रा के परिजन भी कल्याण सिंह से परिचित थे. इस वजह से उन्हें भी कोई ऐतराज नहीं हुआ और वे भी छात्रा को उसके साथ उसकी बोलेरो से भेजने को राजी हो गए. कुछ दूर चलने के बाद कल्याण सिंह की बुरी नीयत से छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. छात्रा ने उसकी हरकत का विरोध किया और अपने परिजनों को फोन लगा दिया.
बीजेपी नेता खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
नाबालिग छात्रा ने परिजनों को बीजेपी नेता की करतूतें बताईं और फिर सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. कुछ ही देर के अंदर सिविल लाइन पुलिस ने बीजेपी नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को गिरफ्तार कर उसकी बोलेरो जब्त कर ली.टीआई सिविल लाइन योगेंद्र सिंह (Yogendra Singh) के मुताबिक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर आरोपी बीजेपी नेता
के खिलाफ धारा 354,354(क) और पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत प्रकरण कायम हुआ है.
सतना के बीजेपी अध्यक्ष सतीश शर्मा (Satish Sharma) ने बताया कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सोहावल मण्डल के अध्यक्ष कल्याण सिंह के ऊपर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष के दायित्व सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: MP Road Accident: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल