Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों आदिवासी वोट बैंक की ओर जमकर आकर्षित हो रही है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ को पहले आदिवासी समुदाय से माफी मांगना चाहिए, इसके बाद वोट की अपील करना चाहिए. इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के DK (डी से दिग्विजय सिंह और K से कमलनाथ) ही काफी हैं.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आदिवासी समुदाय से सामूहिक रूप से माफी मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार बनी उस समय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को मंत्री नहीं बनाया गया. इसके अलावा जमुना देवी को भी मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. इसी तरह उन्होंने और भी आदिवासी समुदाय के नेताओं के नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले यह बता दे कि उन्होंने आदिवासी समुदाय के लिए क्या किया है? इसके बाद वोटों के हकदार बनेंगे.


26 मई की बैठक में हो जाएगा फैसला
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 26 मई को कांग्रेस की बैठक है जिसमें यह तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री खुद को भावी मुख्यमंत्री बता रहे हो लेकिन फैसला 10 जनपद से आएगा. नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के किसानों से 10 दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया था, जिसे कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में भी पूरा नहीं किया. यह बात राहुल गांधी को आज भी अच्छी तरह पता होगी.


'कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए "डीके" ही काफी'
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए डीके ही काफी है. उन्होंने डी से तात्पर्य दिग्विजय सिंह और क से कमलनाथ बताते हुए निशाना साधा.


ये भी पढ़ें


MP News: 'जब नकुल नाथ US में थे तो देश में हो रहा था सिख नरसंहार...' सीएम शिवराज के बेटे ने दिया कांग्रेस को जवाब