MP Politics: दिग्विजय सिंह के आरोपों पर बीजेपी नेताओं का पलटवार, वीडी शर्मा और आशीष अग्रवाल ने दिया जवाब
Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पूरे प्रदेशभर में झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे है. उन्होंने कहा कि मैं देशद्रोही नहीं हूं बल्कि नफरत फैलाने वाले देशद्रोही हैं.
V.D.Sharma Hit Back On Digvijaya Singh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम के साथ-साथ राजनीति का पारा भी जमकर उछाल मार रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) द्वारा बीजेपी पर तमाम आरोप लगाए जाने के बाद जवाब देने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (V.D.Sharma) और मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सक्रिय हो गए. जबलपुर (Jabalpur) में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर सीधा हमला बोला.
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार नहीं चला रही है, बल्कि व्यवसाय कर रही है. मुख्यमंत्री की मिली भगत से ही पूरा काम हो रहा है. बीजेपी के मंत्री और विधायक केवल बिजनेस कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सुशील इंदु तिवारी पर भी सीधा हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने कहा "मध्य प्रदेश में पीडीएस का पूरा काम बीजेपी विधायक सुशील तिवारी के पास है, जिसमें से 30 से 40 फीसदी अनाज वो बाजार में बेच रहे हैं, लेकिन कोई भी बोलने वाला नहीं है."
@digvijaya_28 ने कहा कि,"मेरा धर्म सनातन धर्म है,मैं हिंदुत्व को धर्म नहीं मानता"#SanatanaDharma#Hindutva@ABPNews @abplive @INCIndia@INCMP @BJP4India @BJP4MP @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @VTankha @tarunbhanotjbp @brajeshabpnews @Manish4all pic.twitter.com/QlXq0A4JfA
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) May 15, 2023">
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पूरे प्रदेश भर में झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे है. उन्होंने ने कहा कि मैं देशद्रोही नहीं हूं बल्कि नफरत फैलाने वाले देशद्रोही हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी दिग्विजय सिंह ने सीधा हमला बोला और कहा कि गृहमंत्री सबसे बड़ा झूठे हैं. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को कटनी में कहा था कि मध्य प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 150 से जायदा सीट लाएगी.
विष्णु दत्त शर्मा ने किया पलटवार
कटनी में ही इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा "कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह कुछ भी कर सकते है. वो 230 सीटो में से 500 सीट भी ला सकते है. उन्ही की सरकार में प्रदेश का बंटाधार हुआ था.मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था. कांग्रेस को झूट बोलने के अलावा आता क्या है." शर्मा ने दिग्विजय सिंह को देशद्रोहियों का साथ देने वाला तक कह डाला. वीडी शर्मा ने कहा की इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 51 फीसदी वोट और 200 सीट के साथ फिर से सत्ता में वापसी करेगी.
वहीं,बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए दिग्विजय पर हमला किया. उन्होंने कहा कि15 महीने की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार, कर रही थी अत्याचार. दिग्विजय सिंह जी जवाब दीजिए. कांग्रेस की 15 महीनें की सरकार में किसके इशारों पर ट्रांसफर का खेल चला? सरकार आते ही 165 दिन में 450 आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर किए गए. किसने अपनी जेबें भरीं? 15 हजार से ज्यादा तबादले, ट्रांसफर उद्योग चलाकर हेराफेरी करने वाले और वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाने वाले आज किस मुंह से ज्ञान दे रहे हैं?
Mandsaur Accident: मंदसौर में सांवरिया जा रही कार ट्रोले में घुसी, उज्जैन के तीन युवकों की मौत