MP News: केंद्र सरकार ने बताया है कि मध्य प्रदेश के के 13 जिलों के 14 ब्लॉकों में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) नाम से उप-योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है. सरकार ने बताया कि इस साल 30 जून तक मध्य प्रदेश में 19 हजार 471 उद्यमों को सहायता दी गई है. इससे करीब 40 हजार 305 लोगों के रोजगार का सृजन हुआ है. सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा के सवाल के जवाब में है. शर्मा मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.
वीडी शर्मा ने स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (STARTUP VILLAGE ENTREPRENEURSHIP PROGRAM) को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था कि क्या ग्रामीण विकास मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि मध्य प्रदेश में स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम कार्यान्वित किया जा रहा है? अगर हां, तो उससे संबंधित ब्यौरा क्या है और अगर नहीं, तो इसके क्या कारण हैं. उनके सवाल का ग्रामीण विकास मंत्री गीरिराज सिंह ने जवाब दिया.
3 जिलों के 14 ब्लॉकों में दी जा रही एसवीईपी
खुजराहो से सांसद के सवाल के जवाब में सरकार ने लोकसभा में बताया, ''जी, हां. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के अंतर्गत स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) नाम से उप-योजना का कार्यान्वयन मध्य प्रदेश के 13 जिलों के 14 ब्लॉकों में किया जा रहा है. 30 जून, 2022 की स्थिति के अनुसार, मध्य प्रदेश में कुल 19,471 उद्यमों को सहायता प्रदान की गई है.''
वीडी शर्मा ने अपने दूसरे सवाल में पूछा कि विशेष रूप से पन्ना छतरपुर और कटनी जिलों सहित स्थानीय उद्यमों को स्थापित करने के लिए कितने ग्राम उद्यमियों को सहायता प्रदान की गई है? और उन ग्रामीण उद्यमियों का ब्यौरा क्या है? जिन्हें वित्त प्रदान किया गया है और सृजित रोजगार का ब्यौरा क्या है?
सरकार ने क्या जवाब दिया है
वीडी शर्मा के इस सवाल पर गीरिराज सिंह ने बताया, "मध्य प्रदेश में स्थानीय उद्यमों की स्थापना के लिए 19,688 उद्यमियों को वित्तीय सहायता दी गई है. इससे लगभग 40,305 लोगों के रोजगार का सृजन हुआ है. मध्य प्रदेश के पन्ना छतरपुर और कटनी जिलों में एसबीईपी के अंतर्गत कोई उद्यम स्थापित नहीं किया गया है."
इन जिलों के उद्यमी लाभान्वित
सरकार की ओर से सदन के पटल पर रखे गए जवाब के मुताबिक मध्य प्रदेश में एसवीईपी के अंतर्गत 19,471 उद्यमों को सहायता दी गई है. जिसमें अलीराजपुर के सोंडवा ब्लॉक में 186, बालाघाट के लालबर्रा ब्लॉक में 419, बड़वानी के राजपुर ब्लॉक में 2188, डिंडोरी के सामनापुर ब्लॉक में 1354, गुना के आरोन ब्लॉक में 1894, झाबुआ के बांदला ब्लॉक में 304, मांडला के बीजदंडी ब्लॉक में 441, राजगढ़ के खिलचीपुर ब्लॉक में 1946, राजगढ़ के जीरापुर ब्लॉक में 2203, सागर के रेहली ब्लॉक में 2200, शहडोल के सोहागपुर ब्लॉक में 1347, श्योपुर के कराहल ब्लॉक में 2038, शिवपुरी के पिछोरे ब्लॉक में 1739 और सीधी के मझौली ब्लॉक में 1212 शामिल हैं.
Singrauli News: सिंगरौली में नहीं मिली एंबुलेंस, शव को खाट पर 10 किमी दूर पोस्टमार्टम घर ले गए परिजन