MP Politics: नजर आने लगी BJP की फूट! नेताओं को एकदूसरे से जान का खतरा, SP से मांगी सुरक्षा
Narmadapuram News: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव छह जनवरी को नर्मदापुरम दौरे पर थे.सर्किट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया था.वहां बीजेपी नेताओं के बीच आपस में विवाद हो गया था.
भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है. साल के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस तरह देखें तो चुनाव होने में महज आठ-नौ महीने ही शेष बचे हैं. लेकिन विडम्बना यह है कि भारतीय जनता पार्टी नेताओं के आपसी विवाद और मनमुटाव पार्टी के आला नेताओं के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. ताजा मामला नर्मदापुरम में सामने आया है. वहां तीन बीजेपी नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर एक दूसरे से ही जान का खतरा बताया है. बता दें यह विवाद छह जनवरी को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के नर्मदापुरम दौरे के दौरान हुआ था.
कब हुई थी यह घटना
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव छह जनवरी को नर्मदापुरम दौरे पर थे. सर्किट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहां बीजेपी नेताओं के बीच आपस में विवाद हो गया था. यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी नेताओं का यह विवाद अब पुलिस तक जा पहुंचा है. बीजेपी नेता और मप्र तैराकी एसोएिसशन के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से बीजेपी नेता रेवेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ शिकायती की है. इसके बाद मंगलवार को ही रेवेंद्र सिंह चौहान और पूर्व पार्षद अतुल भंडारी ने भी पीयूष शर्मा के खिलाफ एसपी को एक शिकायती आवेदन दिया है. इस आवेदन के माध्यम से तीनों ही नेताओं ने कार्रवाई की मांग की है.
किस नेता ने क्या की शिकायत
बीजेपी नेता पीयूष शर्मा की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में बताया कि रेवेंद्र चौहान और अन्य व्यक्ति सर्किट हाउस के अंदर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी पंकज जोशी के लिए आवंटित कक्ष के अंदर बैठकर खाना खा रहे थे.उन्हें निर्धारित स्थान पर भोजन करने के लिए कहा तो जान से मारने की धमकी दी गई. इधर रेवेंद्र सिंह चौहान ने एसपी को दी अपनी शिकायती में कहा है कि सर्किट हाउस में मैं दूसरे कक्ष में भोजन कर रहा था.उसी समय पीयूष शर्मा वहां आ गए और वेटर से कहा कि तूने किससे पूछकर खाना दिया.फिर अतुल भंडारी से बदसलूकी करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे.वहीं बीजेपी नेता अतुल भंडारी की ओर दी गई शिकायती में कहा गया है कि सर्किट हाउस में भोजन कर रहे थे,तभी पीयूष शर्मा वहां आए और वेटर पर नाराज होकर उसे गालियां देने लगे. मुझसे जातिगत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुझे यहां पर भोजन करने की इजाजत किसने दी. मुझे मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने कहा कि वाट्सअप पर शिकायत आई है.