Madhya Pradesh News: सिंगरौली नगर निगम में महापौर के चुनाव का घमासान शुरू हो गया है. 18 जून को बीजेपी के मेयर प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा ने नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी मेयर उम्मीदवार चंद्रप्रताप विश्वकर्मा ने नामांकन दाखिल करते वक्त शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है.


मेयर प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा की सालाना आय 4,13320 रुपए है, जबकि उनकी पत्नी मिनिमा विश्वकर्मा की सालाना आय 374710 रुपए है. हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी 12 लाख रुपये बैंक के कर्जदार भी है. वर्त्तमान समय मे बीजेपी के मेयर प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा की न्यायालय की ओर से बेदाग छवि रही है. 


क्या है शपथ पत्र में
 
बीजेपी मेयर प्रत्याशी चंद्रप्रताप ने निर्वाचन आयोग को दिये गए शपथ पत्र में कहा है कि वार्ड नं 38 , ढोंटी ,बैढन के निवासी है.  वे भारतीय जनता पार्टी दल से जुड़े है. न्यायालय द्वारा उनको किसी भी मामले में दोषी करार नही दिया गया है. चंद्र प्रताप विश्वकर्मा के पास चल संपति 16 लाख 55 हजार 784 है. जबकि उनकी पत्नी के पास 48 लाख 10 हजार 93 है.  इसके अलावा अचल संपत्ति 72 लाख 75 हजार रुपये है और उनकी पत्नी के पास 15 लाख 19 हजार 600 रुपए है. कुल मिलाकर  2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का ब्यौरा शपथ पत्र में दिया गया है.


कौन हैं चंद्रप्रताप विश्वकर्मा?


जनता की सेवा, शौक और पार्टी कार्यालय ठिकाना है. नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष होने के चलते क्षेत्र में सक्रियता चयन का प्रमुख कारण रहा है. सभी वार्ड और बूथ के मतदाताओं से परिचित हैं और सुख दुख के सहभागी रहे हैं. चंद्रप्रताप विश्वकर्मा विधायक रामलल्लू वैश्य के करीबी माने जाते हैं. टिकट मिलने के पीछे भी विधायक की भूमिका मानी जा रही है. संगठनात्मक क्षमता और क्षेत्र में लोकप्रियता की वजह से पार्टी ने भरोसा जताया है. नगर निगम का पूर्व अध्यक्ष रहने के कारण पिछले पांच वर्षों से शहरी क्षेत्र में सक्रिय हैं.


यह भी पढ़ेंः



Agneepath Scheme: 'अग्निपथ भर्तीपर विपक्ष का विरोध तो सरकार ने किया बचावनाराज युवाओं को गिनवाए योजना के फायदे


Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका