Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड अंचल की इकलौती सागर नगर निगम में आज बीेजपी के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा. महापौर और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने सामूहिक नामांकन पत्र दाखिल किया है. बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने शिवराज सरकार के तीनों मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले एक विशाल रैली निकाली गई. 


नामांकन से पहले हुई सभा


नामांकन रैली के पहले आयोजित सभा में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, "कांग्रेस के लोग यह समझ लें कि सागर बीजेपी का अजेय गढ़ है और हमेशा रहेगा. कांग्रेस को वोट देने का मतलब सागर का विकास रोकना और कोई नहीं चाहता कि सागर का विकास रुके." उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे यही कहना चाहूंगा कि पार्टी का काम करते मुझे 40 साल हो गए हैं. पहले भी प्रत्याशियों के साथ नामांकन कराने गया हूं लेकिन आज जैसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा था.


मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नामांकन किया. बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों ने पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने विजय का संकल्प लेकर विशाल रैली के साथ लगभग दो किलोमीटर पैदल चलते हुए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचे. नामांकन जमा करते समय बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के साथ मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री गोविंदसिंह राजपूत व विधायक शैलेन्द्र जैन,जिलाअध्यक्ष गौरव सीरोठिया मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:



Kota News: सरकारी नौकरी करने वाला बेटा नहीं देता था मां को पैसे, फिर SDM ने जो कदम उठाया वो...


Rajasthan News: बीएसपी के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह गिरफ्तार, रियल एस्टेट कंपनी के गबन का मामला