MP Local Body Elections 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की संस्कृति मंत्री (Culture Minister) उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कहा है राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Elections) 'देशभक्तों' (Patriots) और 'देशद्रोहियों' (Anti-Nationals) के बीच लड़े जाएंगे. उन्होंने कहा, ''बीजेपी (BJP) देशभक्तों का एक समूह जबकि कांग्रेस (Congress) ने पिछले 65 वर्षों में समस्याएं खड़ी करने के अलावा कुछ नहीं किया है. कांग्रेस सरकार के दौरान दुनिया भारत (India) को भ्रष्टाचार और अपराध के केंद्र के रूप में देखती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की छवि का जीर्णोद्धार किया है.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी का फोकस विकास पर है.


उषा ठाकुर ने आगे कहा, ''हम सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए अपनी सामाजिक कल्याण योजनाओं में सिद्धांतों को आत्मसात करते हैं. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उन सभी के लिए योजनाएं हैं जिन्हें संविधान के अंतर्गत अधिकार मिले हैं. हम राजनीति को समाज की सेवा करने का साधन बनाना चाहते हैं.'' उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर देश को तुष्टीकरण के दुष्चक्र में धकेलने और देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया. 


नूपुर शर्मा विवाद पर उषा ठाकुर ने कहा- जो गलती करेगा उसे सजा मिलेगी


पैगंबर मुहम्मद को लेकर विवादित बयान देने वाली पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के निलंबन पर उन्होंने कहा, ''जो गलती करते हैं उन्हें दंडित किया जाता है. कोई भी लोगों की भावनाओं के साथ नहीं खेल सकता है.'' बता दें कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है और सभी दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. पार्टियों में उम्मीदवारी की दावेदारी को लेकर घमासान मचा हुआ है.


यह भी पढ़ें- MP News: असदुद्दीन ओवैसी का एलान, मध्य प्रदेश की इन सात सीटों पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी AIMIM


मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव तीन चरणों क्रमश: 25 जून, एक जुलाई और 8 जुलाई को सम्पन्न होंगे, जिनके नतीजे 14 और 15 जुलाई को आएंगे. वहीं, नगरीय निकाय चुनाव 6 और 13 जुलाई को क्रमश: दो चरणों में होंगे, जिनके परिणाम 17 और 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें- MP Urban Body Elections 2022: जबलपुर नगर निगम में किसकी सरकार? BJP और कांग्रेस के दावों को समझिए