(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: BJP विधायक का अजीब बयान! बोले- 'अच्छी सड़कें दुर्घटना का बड़ा कारण, मैंने खुद किया अनुभव'
Khandwa News: मांधाता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए अच्छी सड़कों को जिम्मेदार ठहराया है. खंडवा में 1 जनवरी से अब तक 4 बस दुर्घटनाएं हो चुकी है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका जाकर मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से भी ज्यादा अच्छी सड़क बताया था. जिसके बाद सड़कों को लेकर खूब बवाल भी काटा गया. लेकिन अब प्रदेश की बीजेपी सरकार में बीजेपी के ही एक विधायक ने अच्छी सड़कों को दुर्घटना का कारण बता दिया है. खंडवा की मांधाता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण पटेल (Narayan Patel) का कहना है कि अच्छी सड़कें होने से लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं.
बीजेपी विधायक का कहना है तेज गति से वाहन चलाने से वो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. ऐसा उन्होंने खुद अनुभव किया है. यानी बीजेपी (BJP)विधायक का मानना है कि देश में अच्छी सड़कें हैं सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. दरअसल खंडवा में पिछले एक सप्ताह से लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही है.
अच्छी सड़कों को विधायक ने बताया एक्सीडेंट के जिम्मेदार
खंडवा की मांधाता विधानसभा (Mandhata Assembly) सीट से बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने मीडिया ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सवाल किया था. जिसपर उन्होंने कहा आजकल सड़के अच्छी है खासकर मेरे विधानसभा क्षेत्र की, वहां एक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं. सड़कें अच्छी है तेज गति से वाहन चलते हैं बहुत तेज गति का वाहन अनियंत्रित कभी भी हो सकता है ये मैंने अनुभव किया है. इसलिए इस प्रकार की स्थिति बनती है. यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कुछ ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चलाते हैं सभी नहीं चलाते है. जो नशे में वाहन चलाते है इसलिए इस प्रकार के सड़क हादसे होते है.
खंडवा में इस महीने हो चुकी है 4 बड़ी दुर्घटनाएं
वही आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत इन दिनों बेहद खराब है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. अकेले खंडवा में मैं ही 1 जनवरी से अब तक चार बड़ी बस दुर्घटना घट चुकी है. बावजूद इसके बीजेपी विधायक का यह तर्क समझ से परे है.
यह भी पढ़ें: MP DA Hike: एमपी के राज्य कर्मचारियों को सीएम शिवराज की सौगात, महंगाई भत्ते में होगा 4 फीसदी का इजाफा