Madhya Pradesh Politics: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा दिए गए बयान से राजनीति में बवाल मच गया है. सीहोर विधायक सुदेश राय ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीहोर कभी आतंकवादी क्षेत्र हुआ करता था. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता व अभिनेता विक्रम मस्ताल ने ट्वीट कर पूछा कि शांति के टापू में आतंकवादी कौन?


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में के सभी जिला और विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर नब्ज टटोल रही है. इसी के चलते सोमवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में लीसा टॉकीज प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग व विधायक सुदेश राय द्वारा संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने सीहोर को आतंकवाद होने की बात कह डाली, जिससे सीहोर जिले की राजनीति गरमा गई और लोगों में चर्चा का विषय बन गया. 



विधायक सुदेश राय ने दिया ये बयान
विधायक सुदेश राय ने संबोधित करते हुए कहा."मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह प्रदेश है. यहां आतंकवाद, अपराध पनपने नहीं दिया जाएगा. बड़े अपराध करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे बुलडोजर चलवा दे रहे हैं." विधायक सुदेश राय ने आगे कहा, "वही आतंकवाद सीहोर में भी था. किसी की हिम्मत नहीं थी खड़े होने की और हम तो तुमरे सब के पैर पड़-पड़ कर नीचे बैठे हैं. क्योंकि यह हमारे संस्कार हैं, हमारी पार्टी के संस्कार हैं ऐसे ही रहेंगे. सीहोर शहर भी आतंकवादियों का क्षेत्र कहलाता था. हम नाम नहीं लेंगे, अपना मुंह खराब करने के लिए. नहीं तो पहले एक घर में 4 भाई होते थे, तो चारों पर केस दर्ज हो जाते थे." 


विधायक के बयान पर विक्रम मस्ताल का पलटवार
वहीं विधायक सुदेश राय द्वारा दिए बयान पर कांग्रेस नेता व अभिनेता विक्रम मस्ताल ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "शहीदों की नगरी सीहोर को आतंकवाद से जोड़ा, मैं पूछना चाहता हूं सीहोर जिले में आतंकवादी कौन है? सीहोर का इतिहास 14 जनवरी 1858 को सीहोर में स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम में 356 क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. हमें उन वीरों की वीर गाथा याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने में जरा भी संकोच नहीं किया." 


अमित शाह के निर्देशों पर हो रहे सम्मेलन
बता दें मध्य प्रदेश में 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं और चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमान अपने हाथों में ले रखी है. बीते दिनों भोपाल आए अमित शाह ने कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि मध्य प्रदेश में कार्यकर्ता सम्मेलन तमाम जिले तहसीलों में रखे जाएं, इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में कार्यकर्ता सम्मेलन किए जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की सीहोर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh में एक नहीं 4 BJP? दिग्विजय सिंह ने बताए भाजपा के चार प्रकार, कहा- 'नाराज, शिवराज, महाराज और...'