विदिशा: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर रविवार को अल्प प्रवास पर विदिशा पहुंचीं. वहां उन्होंने बंटी नगर स्थित तिवारी परिवार में पिछले दिनों हुई दुखद घटना को लेकर शोक जताया. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा की.


शराबबंदी पर क्या बोलीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर 


मध्य प्रदेश में शराबबंदी के सवाल पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ''मैं सौ प्रतिशत समर्थन करती हूं. और यह सभी का मत है शराबबंदी होनी ही चाहिए. शराब से परिवार बिखर जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत सनातनी परंपरा वाला देश है. लोक मृत्यु तक पहुंच जाते हैं. लेकिन यह शराबबंदी होनी चाहिए मैं इसके समर्थन में हूँ.''


उन्होंने कहा कहा कि गली-गली अवैध शराब बिकती है. इससे सरकार का धनउपार्जन होता है और सरकार को राजस्व मिलता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकारी कर्मचारी शराब नहीं पीता है या समाज में लोग नहीं पीते हैं, जब सुविधा उपलब्ध होगी तो लोग पीएंगे ही. लेकिन गलत है, शराबबंदी होनी चाहिए. शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार जरूर कर रही होगी. उन्होंने कहा कि हमारी आय के लिए कुछ और भी करना चाहिए.  


स्कूल में रामचरित मानस पढाए जाने का स्वागत


वहीं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों में पाठ्यक्रम में गीता और रामचरितमानस को शामिल किए जाने के सवाल पर भोपाल की सांसद ने कहा कि यह काम बहुत पहले किया जाना चाहिए था, लेकिन अब शामिल किया गया है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए. 


प्रदेश में एक वर्ग विशेष द्वारा किए जा रहे हमलों पर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या मानसिक रोगी चाहे वह किसी भी जाति या धर्म को हो यदि उपद्रव कर रहा है तो वह सजा का पात्र है, लेकिन सामूहिक रूप से उपद्रव करने वालों को अपने संबंधित वर्ग के देश में चले जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें


MP News: खरगोन के दंगा प्रभावित परिवारों को प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने दी आर्थिक सहायता, जानिए किसे कितना मिला


MP News: पुणे से बस से आई माँ-बेटे की मौत के बाद पुलिस ने उठाया यह कदम, बीमार होने पर भी नहीं कराया था इलाज