भोपाल: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा है कि आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को आर्थिक दृष्टि से उन्नत प्रदेश के रूप में जाना जाता है. लेकिन कांग्रेस (Congress) के शासन में मध्य प्रदेश बीमारू प्रदेश के रूप में जाना जाता था. उन्होंने कहा कि हमारा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) लगातार बढ़ता जा रहा है. आज मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1.24 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गई है. दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे नड्डा भोपाल (Bhopal) में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.


बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर क्या आरोप लगाए


कांग्रेस पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार ने मध्य प्रदेश की कई सारी योजनाएं बंद कर दी थीं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कांग्रेस और कमीशन एक साथ चला, लेकिन बीजेपी ने सरकार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के साधारण आदमी की तकलीफ को समझने और उसको राहत देने का काम किया है. इसकी बदौलत मध्य प्रदेश विकास की एक नई छलांग लगाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.


नेशनल हैराल्ड मामले में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के समन पर नड्डा ने कहा कि कभी किसी मुलजिम ने माना है कि वो बेईमान है. जो आदमी कटघरे में खड़ा है. बेल पर है. कागज सच्चे हैं, परमानेन्ट हैं. चेहरा गड़बड़ था आईना साफ कर रहे हैं. आपके कागज कमीशन के साथ मैश हैं.


नरेंद्र मोदी सरकार कश्मीरियों के साथ


जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीरियों के साथ पूरी ताकत से खड़ी है, हत्या की घटनाएं दुखद हैं मगर ये सरकार की सख़्ती के कारण आतंकियों का फ़्रस्ट्रेशन है जो वो ये कदम उठा रहे हैं. घाटी से बाहर जाने वालों को सरकार फिर घाटी में लाकर नौकरी दे रही है. आप मानिए कि सरकार कश्मीरियों की लड़ाई लड़ रही है. नड्डा ने कहा कि कश्मीर को जो केंद्र शासित राज्य का दर्जा दिया है वो अस्थायी है, प्रधानमंत्री ने कहा है कि राज्य वापस बनाया जा सकता है.


उन्होंने कहा कि जहां तक भाजपा का सवाल है, आप जानते हैं कि हम अपने वरिष्ठ नेता और पार्टी की नींव रखने वाले कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मशती मना रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत हमनें जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की एक वृहद योजना बनाई है. हम बूथ सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं. हमने बूथ सशक्तिकरण के काम को हमने आगे बढ़ाया है.


बीजेपी का बूथ सशक्तिकरण का कार्यक्रम


बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि देश में 10.40 लाख राजनीतिक बूथ हैं, हम अभी तक 8.50 लाख बूथों तक अपने काम का विस्तार कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि यहां भी हमने डिजिटल रूप से 64 हजार 634 बूथों पर अपने काम को आगे बढ़ाया है.


नड्डा ने कहा कि बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ताओं ने कोरोना के दौरान जनता के बीच जाकर सेवा का काम किया. उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब 50 करोड़ फूड और राशन के पैकेट, 30 करोड़ के आसपास मास्क, लगभग 3 करोड़ सेनिटाइजर बांटे.


उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर अब तक हमारी 4 पीढ़ियों ने खुद को खपाया है. उन कार्यकर्ताओं को याद करने के लिए नमो ऐप पर कमल पुष्प सेक्शन है. उसमें कार्यकर्ताओं की जीवनी जोड़ी गई है. मध्य प्रदेश में 1,397 कार्यकर्ताओं की जीवनी को इसमें जोड़ा गया है, जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया.


यह भी पढ़ें


MP Weather Update: एमपी में मौसम फिर हुआ गर्म, 40 डिग्री के पार हुआ पारा, जानें- कब तक होगी मानसून की दस्तक


Bhopal News : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया गांधी, पटेल और बोस का संगम, जेपी नड्डा का एमपी दौरा आज से