मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिल्ली बुलाया है. नड्डा के बुलावे पर दोनों नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनके साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह भी दिल्ली गए हैं. सीएम और गृहमंत्री के अचानक दिल्ली दौरे से राज्य में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा के लिए दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.
क्यों बुलाए गए हैं शिवराज सिंह चौहान
जेपी नड्डा के बुलावे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र अचानक ही दिल्ली रवाना हो गए. इन दोनों नेताओं के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी दिल्ली गए हैं. तीनों नेता एक विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए. पंचायत और नगर निकाय चुनाव को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के बिना कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. माना जा रहा है कि इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली बुलाया था. इसके एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर आए थे. अगले ही दिन शिवराज ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वे धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा जून के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. वे उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करने आएंगे. इस दौरे पर वो एक जनसभाको भी संबोधित कर सकते हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की दिल्ली यात्रा के दौरान पंचायत चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भी मंथन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दौरान मध्य प्रदेश को लेकर बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. इन घोषणाओं का चुनावों पर भी असर पड़ सकता है. दौरे पर इन घोषणाओं को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
MP News: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का वीडियो वायरल, बिजली कटौती और बीजेपी को लेकर कह रहे हैं यह बात