भोपाल: मध्य प्रदेश के (Madhya Pradesh) प्रवास पर आए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार ने राज्य की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने कहा कि राज्य तेजी से विकास के मामले में आगे बढ़ रहा है. बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कमलनाथ के नेतृत्व में जब कांग्रेस (Congress) की सरकार बनी तो जनहित की सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, करप्शन और कमीशन एक साथ चलते हैं, उनका यही संस्कार और कल्चर है.


बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी की परिवारवाद को लेकर तय की गई नीति का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में भी इसका पालन किया जाएगा. वास्तव में परिवारवाद को समझने की जरूरत है. इसका आशय है कि पिता अध्यक्ष और बेटा महासचिव, वहीं संसदीय बोर्ड में चाचा-ताया, यह परिवारवाद है. परिवारवाद की पार्टियां पीडीपी, नेशनल कॉफ्रेंस, हरियाणा का लोकदल, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल, महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी, पश्चिम बंगाल की टीडीपी, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी है.


यह भी पढ़ें- JP Nadda in Bhopal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- कमलनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार, कांग्रेस और कमीशन एक साथ चला


पिता के बाद बेटा जगह ले ले इसे रोका जाए 


नड्डा ने कहा, ''देश की राजनीति में जो चलते आ रहा है, उस आयाम को पार्टी ने खोला है, इस आयाम के तहत हमारी कोशिश है, पिता के बाद बेटा जगह ले ले इसको रोका जाए, हमारे यहां भी कार्यकर्ताओं और समाज के लोग तरह-तरह से विषय को उठाते रहते हैं, उत्तर प्रदेश में भी देखा है, हमारे यहां बहुत से लोग हैं जिनके बेटे सक्षम हैं, मध्य प्रदेश में भी हैं. सबको समझाना-बुझाना, बातचीत करना और आगे बढ़ना, एक ही व्यक्ति को पार्टी में काम देना हमारा लक्ष्य है. राज्य के नगरीय निकाय के चुनाव में भी ऐसा ही होगा. यह हर एक जगह लागू होगा.''


कई बार तो ऑपरेशन तक करना होता है


पार्टी द्वारा परिवारवाद को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा, ''मध्य प्रदेश में भी उप-चुनाव हुए, नतीजे हमारे बहुत पक्ष में नहीं आए, हम वह चुनाव जीत सकते थे, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिक्कत में पड़ जाएंगे, हमने कहा कि दिक्कत में पड़ते हैं तो पड़ने दो, नीति है उसका पालन तो करना होगा, कई बार तो ऑपरेशन तक करना होता है.''


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: दुकान खोलने के नाम पर ममेरे भाइयों ने हड़पे 90 लाख के जेवर, सर्राफा व्यापारी ने खाया जहर