MP Nagriya Nikay Chunav: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पंचायत (Panchayat) और नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) के चलते बड़े-बड़े नेताओं (Leaders) की प्रतिष्ठा (Prestige) दांव पर लगी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर विधायकों (MLA) और सांसदों (MP) के साथ वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) की. इसमें उन्होंने बीजेपी (BJP) सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत (Victory) से कम पार्टी को कुछ भी स्वीकार नहीं है.


वीडी शर्मा ने विधायकों और सांसदों से कहा कि इस चुनाव की तैयारी के लिए पूरे जोश से आगे आना होगा. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने विधायकों और सांसदों को स्पष्ट कर दिया है कि जहां एक ओर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कार्यकर्ता पूरे दमखम से लड़ते हैं तो जब उनकी बारी है तो नेताओं को भी अपना पूरा जोर लगाना होगा. दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा नगरीय निकाय चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाली है, इसीलिए पार्टी अपेक्षा करती है कि बीजेपी को विजयश्री मिलना चाहिए.


 यह भी पढ़ें- Ujjain News: रोक के बावजूद हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल का इस्तेमाल, पकड़े जाने पर हो सकती है यह सजा


अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से बीजेपी को फायदा या नुकसान?


इसके साथ ही सूत्रों की माने तो प्रदेश बीजेपी के अंदर उठापटक चालू हो चुकी है क्योंकि कई सारे विधायकों की भी साख अब इस चुनाव में दांव पर लगने वाली है. एक ओर प्रत्यक्ष प्रणाली में बीजेपी को हमेशा से कांग्रेस की तुलना में सीधा लाभ होता रहा है. वहीं, इस बार नगरीय निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से होने के कारण कहीं न कहीं क्षेत्रीय स्तर पर राजनीतिक समीकरण अगल नजर आ रहे हैं.


कहीं अपनों से भीतरघात का खतरा है तो कहीं निर्दलीय ही पार्टी के लिए सिरदर्द बन गए हैं, ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की यह बैठक कई मायने में विधायकों और सांसदों के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण बताई जा रही है.


 यह भी पढ़ें- MP Corona Update: मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 126 केस, भोपाल में हुई एक मौत