Madhya Pradesh News: दमोह में गंगा जुमना स्कूल के अंदर हिजाब मामले को लेकर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बगैर प्लानिंग के महिला टीचर्स खरे से खान नहीं बन सकती हैं. यह जांच का विषय है कि दमोह के अंदर जिहादी साम्राज्य खड़ा करने का प्रयास कैसे किया गया. इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए.


प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दमोह के अंदर जिस प्रकार से कुछ चीजें उभर कर आई और दमोह के अंदर गंगा जमुना स्कूल के अंदर हिजाब को लेकर जो घटनाक्रम हुआ हमारी बेटियों को मासूम बच्चों को जिस प्रकार से दबाव डालकर प्रेरित किया गया उस पर प्रशासन शासन ने कार्रवाई की है उसकी मान्यता भी रद्द हुई है. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि दो महिला टीचर्स जो खरे थी वह खान हो गई, यह जो प्लानिंग के तहत इस प्रकार के प्रबंधनों के द्वारा ये मात्र लव जिहाद नहीं, जिहादी साम्राज्य खड़ा करने का काम जो दमोह के समूह के द्वारा हुआ है. 


'बारीकी से हो जांच'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मैंने मांग की है कि इदरीश खान, जलील खान, मुश्ताक खान इन तीन लोगों का टेरर फंडिंग से क्या संबंध है, इसकी जांच होनी चाहिए. इन्होंने जो जिहादी साम्राज्य खड़ा किया है, हजारों एकड़ जमीन इनके पास कहां से आई. इतना बड़ा संस्थान इन्होंने दमोह के अंदर जिहादी साम्राज्य खड़ा करने का अवसर कैसे मिला.


'इनकी लव जिहादी मानसिकता'
उन्होंने आगे कहा कि हमारी उन बहनों को लव जिहाद में फंसा कर स्कूल प्रबंधन द्वारा धर्मांतरित किया गया. इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई मात्र नहीं धर्मांतरण की कार्रवाई भी होनी चाहिए. इनकी लव जिहादी मानसिकता है इनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए. इनका जो जिहादी साम्राज्य खड़ा हुआ है उस जिहादी साम्राज्य की जांच होनी चाहिए.


'कहीं न कहीं से जुड़े हैं तार'
वीडी शर्मा ने कहा कि मैं बड़ी गंभीरता के साथ कह रहा हूं ये लोग टेरर फंडिंग के साथ जुड़े हैं. इन लोगों के कनेक्शन कहीं ना कहीं जुड़ा हुआ है. अभी जबलपुर हाई कोर्ट के अंदर एनआईए के द्वारा वकील पकड़े गए हैं, उनका भी संबंध किसी ना किसी रूप से है. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने दावा किया है कटनी का भी एक अल्पसंख्यक महोदय वह भी उनके साथ कनेक्ट हैं.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: 'समाजवाद' में उलझता दिख रहा MP का चुनाव, क्यों बन रहे UP की राजनीति जैसे हालात?