मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. बुखार, सर्दी और खांसी होने पर उन्होंने मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल दिया था. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मंगलवार देर रात उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही उन्होंने अपने चुनावी दौरों को स्थगित कर दिया है. प्रदेश में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकायों के चुनाव हो रहे हैं.
वीडी शर्मा ने क्या कहा है
वीडी शर्मा ने ट्विट किया, ''कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूँ. अनुरोध है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं अपनी जाँच अवश्य करा लें एवं सावधानी बरतें.''
मध्य प्रदेश में कोरोना के हालात
मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के 69 नए मरीज सामने आए. इनमें से सबसे अधिक 45 मामले सामने आए हैं. वहां कुल 96 सैंपलों की जांच की गई थी, यानि कि वहां हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव निकला. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में इस समय कोरोना के 182 एक्टिव केस हैं. वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को कोरोना के 5 केस मिले. शहर में स्वस्थ हुए लोगों को संख्या इससे कहीं अधिक है. सोमवार को भोपाल में 25 लोगों ने कोरोना को मात दी तो मंगलवार को 30 लोगों ने. भोपाल में कोरोना के 109 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें