MP Zila Panchayat Election Result: जबलपुर की जिला पंचायत सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबलपुर में बीजेपी के संतोष बरकड़े जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. जीत के बाद बरकड़े को कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं इस सीट पर कांग्रेस के 2 वोट निरस्त होने से बीजेपी ने बाजी मारी है. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी के संतोष बरकड़े को 17 में से आठ वोट मिले. वहीं 17 में से दो वोट निरस्त होने से कांग्रेस के समीकरण बदल गए.
कांग्रेस के दो वोट हुए निरस्त
जबलपुर जिला पंचायत के 17 सदस्यों में से अध्यक्ष को चुना जाना था. सुबह से ही कांग्रेस के चार विधायक तरुण भनोट, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना और संजय यादव ने खेमेबंदी शुरू कर दी थी. कांग्रेस ने दावा किया था कि 9 सदस्य उसके पास है. इस लिहाज से इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष ही चुना जाएगा लेकिन वोटिंग के दौरान दो सदस्यों के वोट निरस्त हो गए जिस वजह से बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया. बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई और विधायक इंदु तिवारी ने मोर्चा संभाल रखा था.
इस जीत से उत्साहित बीजेपी नेताओं ने कहा कि पहले से यह सुनिश्चित हो गया था कि जबलपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी का ही बनेगा. नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संतोष बरकड़े ने इस जीत के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.
जिला पंचायत अध्यक्ष
संतोष कुमार बरकड़े - 08 मत
रामकुमार सैयाम - 07 मत
निरस्त मत - 02
जिला पंचायत उपाध्यक्ष
विवेक पटेल- 09
सतेंद्र सिंह- 08