Indore News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इंदौर के राजवाड़ा में बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के राजवाड़ा चौराहे पर शनिवार को जमा होकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पहले तो बिलावल भुट्टो के पोस्टर पर जमकर चप्पल बरसाई गईं और फिर पुतले को आग के हवाले कर दिया.


वहीं विरोध प्रदर्शन में शामिल भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री संदीप दुबे ने कहा कि हम सभी को पता है कि जिस तरह की करतूत पाकिस्तान निरंतर करता आ रहा है अगर समय रहते पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामो निशान मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनकी कार्यशैली का लोहा पूरा विश्व मानता है, उनके लिए की गई अभद्र बयानबाजी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के इंदौर महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया है.


क्या था पूरा मामला
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई थी. एक सवाल के जवाब में एस जयशंकर ने हिलेरी क्लिंटन की एक दशक पुरानी बात याद दिलाई. उन्होंने कहा कि अगर अपने घर में सांप पालोगे तो पड़ोसी के अलावा आपके भी घर के लोगों को काटेगा.


उन्होंने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को लेकर कहा कि लादेन को पनाह देने वाले देश को इस मंच पर आतंक को लेकर ज्ञान देने की जरुरत नहीं है. इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पलटवार करते हुए कहा, "ओसामा बिन लादेन तो फिर भी मारा गया लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है." उनके इसी बयान का भारत में जमकर विरोध हो रहा है.


यह भी पढ़ें:
PATHAAN Controversy: बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने किया 'पठान' का विरोध, बॉयकॉट की अपील