Jabalpur Crime News: सिरफिरा युवक 10वीं की छात्रा का पाना चाहता था प्यार, प्रपोजल रिजेक्ट करने पर उठाया ये कदम
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में युवक ने एक नाबालिग छात्रा पर चाकू से वार कर दिया. ये पूरा मामला एकतरफा प्यार का है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Jabalpur Crime News: सिरफिरा युवक 10वीं की छात्रा का पाना चाहता था प्यार, प्रपोजल रिजेक्ट करने पर उठाया ये कदम MP News Boy Attacked With Knife on minor Girl Police Arrested in Jabalpur ANN Jabalpur Crime News: सिरफिरा युवक 10वीं की छात्रा का पाना चाहता था प्यार, प्रपोजल रिजेक्ट करने पर उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/411292d63335dd4264890cf2956a70ba1670641127750449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सिरफिरे युवक ने दसवीं की छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पूरा मामला एकतरफा प्यार का है. दरअसल, आरोपी नाबालिग छात्रा के साथ अक्सर छेड़खानी करता था. घटना वाले दिन यानी सात दिसंबर को भी आरोपी युवक नाबालिग से अपने प्यार का इजहार करने पहुंचा. जब नाबालिग छात्रा ने साफ तौर पर इंकार कर दिया तो युवक ने चाकू से छात्रा पर दनादन वार कर दिए. घमापुर पुलिस ने आरोपी विक्रम केवट को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक ने नाबालिग छात्रा पर चाकू से वार
7 दिसंबर को आरोपी युवक नाबालिग से अपना प्यार का इजहार करने पहुंचा था, लेकिन जब नाबालिग छात्रा ने साफ तौर पर इंकार कर दिया, और युवक की हरकतों का विरोध किया तो युवक ने चाकू से छात्रा पर दनादन वार कर दिए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी
घमापुर क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घायल छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले पर छानबीन करते हुए पहले आरोपी के नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया. उसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में था. आरोपी के शहर छोड़ने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक छात्रा को कर रहा था परेशान
पुलिस के मुताबिक घायल छात्रा पिछले एक महीने से आरोपी की छेड़छाड़ से परेशान थी, लेकिन उसने न तो इस बात की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी और न ही कभी इस बारे में अपने परिवार वालों को भी कोई जानकारी दी थी. शायद यही वजह है कि आरोपी का हौसला बुलंद हो गया और उसने छात्रा पर हमला कर दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)