Betul News: शादी के मंडप में ट्रैक्टर चलाकर पहुंची दुल्हन, सोशल मीडिया पर Video Viral
MP News: मंडप में दुल्हन की एंट्री यूनिक तरीके से करने का आइडिया भारती शादी तय होने के बाद से ही सोच रही थी. भारती ट्रैक्टर चलाना जानती है, इसलिए उसने इसी पर सवार होकर एंट्री मारने का फैसला किया.
बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में हुई एक शादी के मंडप में दुल्हन ट्रैक्टर लेकर पहुंची. काला चश्मा लगाए दुल्हन की ट्रैक्टर चलाते हुए शादी के मंडप में एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दुल्हन जब ट्रैक्टर पर सवार होकर और काला चश्मा लगाकर शादी के मंडप में पहुंची तो लोग देखते ही रह गए.
ट्रैक्टर चलाने वाली दुल्हन कितनी पढी-लिखी है
दरअसल, साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा निवासी वासु कवड़कर और मुलताई निवासी भारती तागड़े का विवाह गुरुवार रात को संपन्न हुआ. इस शादी में दुल्हन भारती मंडप में ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंची. पोस्ट ग्रेजुएट भारती ने बताया कि शादी में कार और डोली से एंट्री लेने का ट्रेंड पुराना हो गया है, इसलिए उसने सोचा कि वह खुद ट्रैक्टर चलाते हुए मंडप में आएगी. भारती अपने घर से तैयार होकर ट्रैक्टर पर सवार हुई और ट्रैक्टर चलाते हुए शादी के मंडप में पहुंच गई. उसे देखकर बाराती भी चौंक गए.
कैसे आया ट्रैक्टर पर सवारी का आइडिया
मंडप में दुल्हन की एंट्री यूनिक तरीके से करने का आइडिया भारती शादी तय होने के बाद से ही लगातार सोच रही थी. भारती ट्रैक्टर चलाना जानती है, इसलिए उसने इसी पर सवार होकर एंट्री मारने का फैसला किया. भारती के इस यूनिक आइडिया की एक वजह यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. परिवार वाले भी भारती के इस आईडिया पर सहमत हो गए. दुल्हन को शादी के मंडप में ट्रैक्टर पर बैठा देखकर बराती और घराती दोनों आश्चर्यचकित रह गए.
यह भी पढ़ें