MP News: जीजा ने साले का किया अपहरण, फिरौती में जो मांगा वह जान चौंक जाएंगे आप
दामाद का सास के साथ झगड़ा हुआ तो उसने अपने 8 साल के साले का अपहरण कर लिया और फ़िरौती में अपने दो दुश्मनों पर झूठी एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
Jabalpur News: दामाद ने सास से झगड़े के बारे में आपने बहुत सुना होगा. पर जबलपुर में जब दामाद का सास के साथ झगड़ा हुआ तो उसने अपने 8 साल के साले का अपहरण कर लिया और फ़िरौती में अपने दो दुश्मनों पर झूठी एफआईआर दर्ज करने की मांग की. यह अनोखा मामला है जबलपुर के हनुमानताल इलाके का.पुलिस ने चार घंटे में ही पूरा मामला सुलझा लिया और अब आरोपी दामाद जेल की हवा खा रहा है.
फिरौती में झूठा एफआईआर दर्ज कराने को कहा
पुलिस के मुताबिक हनुमानताल थाना क्षेत्र में अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया.एक युवक ने अपनी सास से झगड़ा होने के बाद 8 साल के साले को अगवा कर लिया और फिरौती में अपने दो दुश्मनों पर झूठी एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा. दहशत में परिवार थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. बात एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा तक पहुँची, जिसके बाद एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल और सीएसपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों ने जाँच करते हुए चार घंटे के भीतर पनागर के एक मकान में दबिश देकर अपहृत बालक को छुड़ा लिया.पुलिस ने आरोपी दामाद को भी गिरफ्तार कर लिया.
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि फकीर चंद अखाड़ा के पास रहने वाला सुनार कारीगर अभिषेक सोनी अपनी पत्नी के साथ ससुराल में सास व साले के साथ रहता है. अभिषेक का पड़ोस
में रहने वाले दो युवकों से विवाद चलता है लेकिन सास पड़ोसियों से लगातार बात करती थी. इसी बात को लेकर अभिषेक का सास से विवाद हुआ था.अभिषेक की पत्नी ने दोनों के बीच सुलह कराई और फिर सुबह करीब 9 बजे अभिषेक अपने 8 वर्षीय साले को घुमाने के बहाने से लेकर गया.
पति और बेटे के देर तक घर नहीं लौटने पर अभिषेक की पत्नी और सास परेशान हो गईं. कई बार फोन करने पर भी अभिषेक ने कॉल रिसीव नहीं किया. दोपहर करीब 3 बजे अभिषेक ने सास के मोबाइल पर कॉल करके पहले धमकियाँ दी.फिर उसने साले को जिंदा छोड़ने के एवज में सास से अपने दो दुश्मनों के खिलाफ छेड़छाड़ करने की झूठी एफआईआर करने के लिए कहा.अभिषेक ने कहा कि जब तक तुम एफआईआर नहीं करातीं और उसके दुश्मन जेल नहीं जाते, तब तक वह साले को नहीं छोड़ेगा.
मोबाइल लोकेशन ट्रेस हुआ दामाद
धमकी मिलने के बाद अभिषेक की सास थाने पहुँची और पूरी जानकारी दी.पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज करते हुए एक कागज में फर्जी एफआईआर अभिषेक द्वारा बताए गए युवकों के खिलाफ की,जिसे उसकी सास ने अभिषेक को वॉट्सएप किया. इधर पुलिस टीमें मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पनागर पहुँचीं और शाम को अभिषेक ने जैसे ही मोबाइल ऑन किया पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर उसे दबोच लिया और साले को कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें:
Bhopal News: 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए चारों बांग्लादेशी आतंकी, कई शहरों से जुड़े हैं तार