Indore News: एमपी (MP) के इंदौर (Indore) में स्टार्टअप योजना के तहत बीआरटीएस (BRTS) अब चौबीसों घंटे और सातों दिन खुला रहेगा. इसके लिए इंदौर के सांसद, महापौर, पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. स्मार्ट सिटी बस ऑफिस में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया और एरिया भी चिन्हित कर लिया गया है. अब जल्द ही शहर में मॉल, होटल्स और बस सुविधा 24 घंटे और सातों दिन खुले मिलेंगे. दरअसल इंदौर शहर को पिछले कई महीनों से 24 घंटे खुला रखने की कवायद की जा रही थी, जो अब अपने अंतिम चरण में दिखाई देती नजर आ रही है.

 

इंदौर जिला प्रशासन द्वारा रोडमैप बनाकर वह सब तैयारी कर चुका है, जिससे शहर को 24 घंटे शहरवासियों के लिए खुला रखा जा सके. इंदौर के सांसद, महापौर, पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों की बैठक में यह तय किया गया कि पहले चरण में एबी रोड बीआरटीएस पर प्रथम चरण में 24 घंटे मार्केट खुला रखने पर विचार किया गया है. इसके साथ ही शॉपिंग मॉल्स, कोचिंग्स, होस्टल्स, पंप, रेस्टोरेंट, फूड जोन अधिकतर इसी इलाके में है, जिन्हें खुला रखा जाए, जिससे शहर में स्टूडेंट्स के साथ रात में घूमने के शौकीन लोगों के लिए काफी खुशी की बात होगी कि उन्हें रात भर शापिंग करने का मौका मिलेगा.

 


 

बार, होटल और पब्स को नहीं दी जाएगी छूट

 

इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि एबी रोड पर जो शराब दुकानें और शराब परोसने वाले बार, होटल और पब्स हैं, वे अभी पहले की तरह समय पर ही बंद होंगे और उन्हें अभी किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी. सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि विजय नगर से राजीव गांधी चौराहे तक सभी एक्टिविटी रात भर चालू रहेगी. इसे जल्द ही लागू करने जा रहे हैं, जिसे लेकर इससे जुड़े हुए सभी पक्षों से बात की जाएगी. आने वाले 7 दिनों में इस फैसले को लेकर किसी भी समय आदेश जारी किए जा सकता है.

 

फेज वाइज लागू होगी प्रक्रिया

 

वहीं शहर में राजवाड़ा, सराफा को लेकर बताया कि इस पर अगले चरण में विचार किया जाएगा. प्रक्रिया को फेज वाइज लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि इस स्टार्टअप योजना के तहत शहर को रात में भी खुला रखने के लिए आयोजित बैठक में सांसद शंकर लालवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, कलेक्टर मनीष सिंह और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी मौजूद रही, जिन्होंने अपने विचार रखे.