MP News: हाईस्पीड इंटरनेट स्पीड के मामले में एमपी में बीएसएनएल कुछ खास नहीं कर पाया है. केंद्र सरकार के आंकड़ों के ही मुताबिक सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) मध्य प्रदेश के केवल 102 गांवों में 4G मोबाइल की सेवाएं उपलब्ध करा रही है. वहीं बीएसएनएल की 3G मोबाइल सेवाएं केवल 395 गांवों में ही उपलब्ध हैं. सरकार ने बताया है कि पूरी तरह 3G और 4G सेवाएं रोल आउट होने के बाद ही बीएसएनएल 5G सेवाएं उपलब्ध कराएगा. इसके लिए उसे स्पेक्ट्रम का आबंटन कर दिया गया है.


सरकार के मुताबिक निजी क्षेत्र की कंपनियां प्रदेश के पांच जिलों में 5G की सेवाएं उपलब्ध करा रही है. सरकार ने यह जानकारी बालाघाट के बीजेपी (BJP) सांसद ढालसिंह बिसेन के एक सवाल के सवाब में दी हैं. बिसेन ने मध्य प्रदेश में बीएसएनएल की सेवाओं और 5G सेवाओं को लेकर सवाल पूछा था.


मध्य प्रदेश के किन जिलों में है 5G सेवा


बीएसएनएल के सवाल के जवाब में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि निजी क्षेत्र की कंपनी एयरटेल में प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में 5G सेवा शुरू की है.इसके अलावा रिलायंस जीयो प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में यह सेवा उपलब्ध करा रहा है. 


सरकार ने बताया कि 5G सेवाएं प्रदान करने के लिए बीएसएनएल को सभी लाइसेंस क्षेत्रों में 600 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 मेगाहर्ट्ज का पेयर्ड स्पेक्ट्रम, 33 सौ मेगाहर्ट्ज बैंड में 40 मेगाहर्ट्ज बैंड और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज बैंड रिजर्व किया है. बीएसएनएल की ओर से 4G सेवाए रोलआउट किए जाने के बाद 5G सेवाएं शुरू की जाएंगी.


मध्य प्रदेश में 3G और 4G मोबाइल सेवाएं कितनी हैं


सरकार ने बताया है कि बीएसएनएल प्रदेश के 395 गांवो में 3G सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. इनमें सबसे अधिक 36 गांव छिंदवाड़ा जिले के हैं. वहीं बैतूल के 28 गांवों में यह सुविधा दी जा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया के ग्वालियर के केवल एक जिले में ही बीएसएनएल 3G की सुविधा दे पाया है. वहीं अगर 4G सेवाओं की बात करें तो बीएसएनएल प्रदेश के केवल 102 गांवों में ही यह सुविधा उपलब्ध करा पाया है. उसमें भी ग्वालियर के किसी भी गांव में बीएसएनएल की 4G सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. 


ये भी पढ़ें


MSME सेक्टर के तहत पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, योजना के तहत होगा शिल्पकारों की आय में इजाफा